IND vs NZ: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया. जहां पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने तो मैदान पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है, लेकिन उनके साथ ही फैंस ने भी इतिहास रच दिया है. जिसके कारण ही अब फाइनल मुकाबले ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले को भी पीछे छोड़ दिया.
JioHotstar gathered 90.1cr cumulative views for the CT Final. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/e4jH6wgBYg
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
फाइनल में फैंस ने रचा इतिहास
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. इस मुकाबले में रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यूअरशिप ने एक नया इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबले को जिओ हॉटस्टार पर कुल 90.1 करोड़ व्यूज मिले हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को 60.2 करोड़ व्यूज मिले.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच का भी रिकॉर्ड टूट चुका है. इस मुकाबले को जिओ हॉटस्टार पर कुल 66 करोड़ व्यूज मिले थे. फाइनल मुकाबले की पहली पारी के अंत तक सिर्फ 39 करोड़ व्यूज ही मिले थे, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजी करते समय फैंस की संख्या तेजी से बढ़ गई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले बीसीसीआई के लिए आई बुरी खबर, भारत सरकार ने लगा दिया बड़ा बैन, होगा करोड़ों का नुकसान!
रोहित सेना ने रच दिया एक नया इतिहास
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करके एक नया इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को 3 बार अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी बल्लेबाजों को 251 रनों पर ही रोक दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की बेहद अहम पारी खेली. अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट साल 2026 में खेला जाएगा. जिसे भारत और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड होस्ट करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट को लेकर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पोस्ट कर साझा की बड़ी जानकारी