Champions Trophy 2025 Final: एशियन क्रिकेट ने कई महान कप्तान देखें हैं, जिसमें कपिल देव, इमरान खान, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और अर्जुन रणतुंगा जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. अब इस क्लब में रोहित शर्मा भी एंट्री करने करने को तैयार है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 विश्व कप 2024 को अपने नाम कर लिया है, अब वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गए हैं. हिटमैन फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
The unmatched legacy of Rohit Sharma in men's ICC tournaments 👏🇮🇳 pic.twitter.com/lPzS42FfbW
---Advertisement---— ICC (@ICC) March 6, 2025
एशिया के किंग बन सकते हैं रोहित शर्मा
एशियन क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप के दोनों फॉर्मेट में जीत दर्ज की है. धोनी ने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में एशिया कप जीता है. इसके अलावा उन्होंने टी20 विश्व कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे विश्व कप भी जीता है. रोहित शर्मा के पास अब धोनी के क्लब में एंट्री करने का मौका है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2 वनडे फॉर्मेट के एशिया कप को बतौर कप्तान जीता है. इसके अलावा हिटमैन ने टी20 विश्व कप भी अपने नाम कर लिया है. 9 मार्च को रोहित जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करेंगे तो वो एशिया के किंग बन जाएंगे। रोहित शर्मा 2 आईसीसी ट्रॉफी और 2 वनडे फॉर्मेट के एशिया कप को जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. हिटमैन के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 2 वनडे फॉर्मेट का एशिया कप जीता था, लेकिन उन्होंने एक भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है.
Captain Rohit Sharma & Gautam Gambhir in checking the Dubai pitch today. 🇮🇳 (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/jtdNVbzJuG
— CricRohan (@CricguyRohan07) March 8, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों की टक्कर तय करेगी रिजल्ट, कौन मारेगा बाजी?
रोहित शर्मा का शानदार है कप्तानी रिकॉर्ड
हिटमैन पहले कप्तान हैं, जिन्होंने चारों आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाया है. रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ 3 ही मुकाबले हारे हैं. रोहित शर्मा फाइनल में विजय पाने के बाद 1 से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने एशिया के दूसरे कप्तान बन जाएंगे. पहले नंबर पर 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं.
बात अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने तक के सफर की करें तो वो भारतीय टीम का शानदार रहा है. टीम इंडिया ने इस इवेंट में कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इन सभी 4 मैचों में टीम इंडिया ने बेहद शानदार अंदाज में ट्रॉफी को अपने नाम किया है. हिटमैन इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं बल्कि लीग क्रिकेट में भी बतौर कप्तान बेहद सफल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया में नजर आ रही है 3 बड़ी कमियां, फाइनल जीतने के लिए करना होगा इन पर काम