IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड टीम की कड़ी चुनौती थी. जहां पर मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को गेंदबाजी के लिए बुलाया था. कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 251 रन ही बना सकी थी. भारतीय टीम ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से करके खिताब को अपने नाम कर लिया. भले ही भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती हो, लेकिन गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल का पुरस्कार इस देश के खिलाड़ी ने जीता है.
Rachin Ravindra becomes the golden bat winner of the Champions Trophy and he played one less game than the others.
Special player 🌟 pic.twitter.com/wueOdVByrZ---Advertisement---— Yash (@yxshh27) March 9, 2025
गोल्डन बैट पर इस बल्लेबाज का हुआ कब्जा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. गोल्डन बैट की रेस में 3 खिलाड़ी नजर आ रहे थे, जिसमें रचिन रवींद्र, श्रेयस अय्यर और बेन डकेट का नाम शामिल था. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास भी इस पुरस्कार को अपने नाम करने का मौका था, लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर ही वो पवेलियन लौट गए.
इस रेस में नंबर 3 पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट रहे, जिन्होंने 3 मैच में 227 रन बनाए थे. रेस में नंबर 2 पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे. जिन्होंने 5 मैच में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए हैं. गोल्डन बैट पर न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र का जलवा रहा. जिन्होंने 4 मैच में 263 रन बनाकर इस पुरस्कार को अपने नाम कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy फाइनल के बीच एबी डिविलियर्स का आया तूफान, महज 28 गेंदों में जड़ा शतक
कीवी टीम के गेंदबाज का रहा गोल्डन बॉल पर कब्जा
बात अगर गोल्डन बॉल की करें तो इस रेस में भारतीय टीम के 2 गेंदबाज शामिल थे. वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैच में ही 9 विकेट अपने नाम किया है. जिसके बाद भी वो इस रेस में नंबर 2 पर ही रह गए. रेस में नंबर 3 पर मिचेल सैंटनर नजर आ रहे हैं, उन्होंने 5 मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किया है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 मैच में 9 विकेट ही अपने नाम कर सके. गोल्डन बॉल पर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कब्जा रहा. जिन्होंने 4 मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम करके इस पुरस्कार को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: अक्षर पटेल ने खेला ऐसा शॉट कि गुस्से से ‘लाल’ हुए गौतम गंभीर, रिएक्शन हुआ वायरल, यहां देखें वीडियो