IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. जहां पर कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले 10 ओवरों में बेहद खराब फील्डिंग की है. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को फाइनल मुकाबले में 2 जीवनदान मिले हैं. पहले मोहम्मद शमी फिर बाद में श्रेयस अय्यर ने भी इस खिलाड़ी का कैच छोड़ दिया.
Shreyas Iyer dropped a catch. What are they doing?#TeamIndia #ChakDeIndia #FinalsFever #INDvsNZ #ChampionsTrophyFinal #IndianCricketTeam #NewZealand #Dubai #ChampionsTrophy2025 #ICCChampionsTrophy #ViratKohli #DigiMarkLand pic.twitter.com/E3dIe23Q1q
---Advertisement---— Gyan Singh Shakya (@GyanSinghSEO) March 9, 2025
मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा कैच
फाइनल मुकाबले के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर रचिन ने सीधा शॉट खेला, जोकि सीधा गेंदबाज शमी के हाथ में गया. शमी गेंद को समझ नहीं पाए और कैच छोड़ दिया. उस समय रचिन 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. मोहम्मद शमी ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऐसा ही कैच ड्रॉप किया था.
शमी ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 30 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया. शमी के बाद अगला ओवर डालने आए वरुण चक्रवर्ती, जिनकी पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रचिन रवींद्र का कैच ड्रॉप कर दिया. श्रेयस गेंद तक पहुंच गए थे और बॉल उनके हाथ में भी थी. जिसके बाद भी श्रेयस ने कैच ड्रॉप कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: रोहित शर्मा ने फिर गंवाया टॉस, रैना ने किया मजेदार कमेंट
अनुष्का शर्मा का भी आया रिएक्शन
श्रेयस अय्यर के कैच ड्रॉप करने के बाद स्टेडियम में आई विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी देखने को मिला. दोनों कैच ड्रॉप करने के बाद टीम इंडिया ने मुकाबले में शानदार कमबैक किया. कुलदीप यादव ने श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को बचाते हुए रचिन को 37 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 15 ओवर खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 83 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने 2 विकेट तो वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मैजिक बॉल पर चारों खाने चित्त हुए रचिन रविंद्र, कुलदीप ने हिलने तक नहीं दिया