IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final Tickets: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक गए. टिकट बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनटों में 1,00,000 से ज्यादा लोग टिकट खरीदने के लिए कतार में लग चुके थे और महज दो घंटे में टिकट सोल्ड आउट हो गए.
भारत की जीत के बाद बढ़ी डिमांड
भारत के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टिकटों की मांग अचानक बढ़ गई. यहां तक कि बैकएंड संचालन को संभालने वाली टीमें भी इतनी बड़ी भीड़ देखकर हैरान रह गईं. ऑनलाइन बिक्री शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही सभी टिकट बिक गए. अब फैंस बॉक्स ऑफिस से फिजिकल टिकट खरीदने की कोशिश कर सकते हैं. टिकटों की 12 कैटेगरी बिक्री के लिए उपलब्ध थीं. यहां तक कि सबसे महंगे टिकट (AED 12,000 यानी करीब ₹3 लाख) भी मिनटों में फुल बुक हो गए.
स्टेडियम में लगातार बढ़ रही दर्शकों की संख्या
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मुकाबलों को छोड़कर, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. 2 मार्च को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सीओओ सुभान अहमद ने बताया कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, दर्शकों की संख्या में भी काफी इज़ाफा देखने को मिला.
उन्होंने कहा, “धीरे-धीरे भीड़ बढ़ रही है. भारत-बांग्लादेश मैच में 60% से अधिक लोग आए थे. कुछ देशों से यात्रा में चुनौतियां होने के कारण दर्शकों की संख्या पर असर पड़ा हो सकता है. हालांकि, बाद के मुकाबलों में भीड़ अच्छी रही. टिकट बिक्री लगभग 95% तक पहुंच चुकी है. हो सकता है कि कुछ लोगों ने टिकट खरीदने के बावजूद मैच देखने ना आ पाए हों.”
फाइनल में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. लाहौर में हुए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी. इस तरह मिचेल सैंटनर की न्यूजीलैंड ने एक शानदार जीत के साथ फाइनल में एंट्री कर ली.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड की फाइनल में एंट्री, 50 रन से जीता मैच