IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करके खिताब को अपने नाम कर लिया है. वहीं होस्ट पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. जिसके कारण ही पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय टीम के जीत में कमियां निकाल रहे हैं. फाइनल जीतने के बाद अब टीम इंडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने चीटिंग का आरोप लगा दिया है. टीम इंडिया के साथ ही साथ इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आईसीसी को भी घेरे में लिया है.
Distance traveled between matches in Champions Trophy 2025:
• New Zealand: 7,150 KM ✈️
• South Africa: 3,286 KM ✈️
• India: 0 KM 🏡
Some teams win by skill, some win by scheduling… #indvsnzfinal #indvsnz #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy---Advertisement---— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) March 8, 2025
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत पर लगाया चीटिंग का आरोप
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान को भारतीय टीम की सफलता रास नहीं आई है. जुनैद खान ने 3 टीमों के सफर को लेकर कमेंट किया है. न्यूजीलैंड ने फाइनल खेलने के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 7,150 KM का सफर किया है.
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 3, 286 KM का सफर किया है. जबकि भारतीय टीम ने एक भी किलोमीटर का सफर नहीं किया है. जुनैद ने इसके साथ ही अपने पोस्ट में कहा, ‘कुछ टीमें स्किल से जीतती हैं, तो वहीं कुछ टीमें शेड्यूल से.’ टीम इंडिया ने अपने सभी 5 मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘हमने जो ठाना वो कर दिया…’ खिताब जीतने के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या बोला?
नासिर हुसैन और अर्थटन ने भी टीम इंडिया के शेड्यूल पर किया था सवाल
जुनैद खान पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी पर सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल अर्थटन ने भी शेड्यूल को लेकर प्रश्न पूछे थे. इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद इशारो-इशारों में डेविड मिलर ने भी इस मुद्दे को उठाया था.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम को 2 बार तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश को 1-1 बार हराया है. टीम इंडिया ने इसके साथ ही दूसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं रोहित शर्मा ने दूसरी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित-गंभीर नहीं अजीत अगरकर के इस फैसले ने बदल दी टीम इंडिया की किस्मत