IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कीवी टीम ने भारतीय गेंदबाजी के सामने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 251 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा टीम इंडिया ने आसानी से कर लिया. फाइनल मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया ने अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हिटमैन ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
India ka Raja, Rohit Sharma! 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/4VzarDazUl
---Advertisement---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 9, 2025
रोहित शर्मा ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 को जीत लिया था. 29 जून 2024 को टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब 9 मार्च को भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ रोहित शर्मा 1 साल के अंदर 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन किया और 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. हिटमैन की इस शानदार पारी के कारण टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली थी. टीम इंडिया 3 बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने वाली पहली टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 2 बार अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: गोल्डन बैट-बॉल पर इन 2 खिलाड़ियों का कब्जा, पूरे सीजन दिखाया था जलवा
महेंद्र सिंह धोनी के खास क्लब में शामिल हुए हिटमैन
टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी ने जीती है. उन्होंने कुल 3 आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था. रोहित शर्मा 1 से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एशिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं. हिटमैन हालांकि 2 बार फाइनल मैच में हारे भी हैं. वनडे विश्व कप 2023 और WTC 2023 के फाइनल में भी रोहित शर्मा पहुंच थे, लेकिन दोनों बार हिटमैन को बतौर कप्तान हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि सभी आईसीसी इवेंट में फाइनल खेलने वाले भी रोहित शर्मा पहले कप्तान हैं. 9 मार्च को टीम इंडिया ने अब सुनहरे पन्नों में दर्ज करा दिया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: वो 4 स्टार खिलाड़ी, जो हारकर भी बने ‘हीरो’, पूरे सीजन छाए रहे