IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को जमकर परेशान किया. मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 बड़े विकेट निकाल कर टीम इंडिया की वापसी कराई. मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कुलदीप यादव को डांट सुननी पड़ी. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बड़ी गलती के कारण कुलदीप को जमकर सुनाया. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर फिलहाल चल रही है.
Rohit Sharma to Kuldeep Yadav:
"Stump par kyun nhi aata hai tu"#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 #AskStar #RohitSharma #KuldeepYadav pic.twitter.com/daaNP5Qqp5---Advertisement---— Aman Deep Saxena (@aman_saxena_03) March 9, 2025
कुलदीप यादव को फिर पड़ी डांट
भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद शानदार कमबैक किया. मुकाबले में जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय कुलदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर रचिन को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले केन विलियमसन को भी कुलदीप ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया.
20 ओवरों में 40 रन देकर कुलदीप ने 2 विकेट अपने नाम किया. जिसके बाद भी उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली से डांट खानी पड़ी. दरअसल कुलदीप यादव की गेंद पर रन आउट होने का मौका बना, लेकिन उस समय वो स्टंप के पीछे न जाकर पिच पर खड़े थे. जिसे देखकर टीम के दोनों दिग्गजों ने कुलदीप को सुना दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दुबई में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस ने पूछा गर्लफ्रेंड है क्या?
बार-बार गलती दोहरा रहे हैं कुलदीप यादव
फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव को ये गलती करते देख कप्तान रोहित शर्मा ने ओवर खत्म होने के बाद कुलदीप यादव से कहा, ‘स्टंप पर क्यों नहीं आता है तू.’ इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुलदीप यादव ने ये गलती दोहराई है.
टीम इंडिया ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की, जिसके कारण ही न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. हालांकि टीम इंडिया की फील्डिंग ने बहुत ज्यादा निराश किया है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: मैदान पर उतरते ही रोहित-विराट ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जिसका सपना देखता है हर क्रिकेटर