IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. जहां पर न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के स्पिनरों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके कीवी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. इस बीच विराट कोहली का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे रवींद्र जडेजा के वनडे फॉर्मेट से संन्यास का हिंट मिल रहा है!
Virat Kohli hugged Ravindra Jadeja after he completed his last over. . Appreciation or Sign of Retirement? Jadeja playing his last ODI today ? #INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/4mN6ZVVIzY
---Advertisement---— Aryan (@sachoubey) March 9, 2025
क्या वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं रवींद्र जडेजा?
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. जडेजा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. रवींद्र ने विकेट भी फॉर्म में चल रहे टॉम लैथम को किया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल ने एक कैच भी ड्रॉप किया. जडेजा ने मुकाबले में जैसे ही अपना स्पेल खत्म किया तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया.
इससे पहले किंग कोहली ने स्टीव स्मिथ को गले लगाया था. जिसके बाद उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. स्टीव स्मिथ के अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी कोहली ने संन्यास से पहले गले लगाया था. हालांकि रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 204 मैच खेला है.
Happy retirement rockstar jadeja♥️🫶🫡 pic.twitter.com/JAKayzSOeE
— Virat ᴬᴬ (@im_kohli_1_8) March 9, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर 1
आईसीसी इवेंट में शानदार है रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 204 वनडे मैच में 35.41 की औसत से 231 विकेट हासिल किया है. इस दौरान जडेजा की इकॉनमी रेट 4.85 का रहा है. बात बल्लेबाजी की करें तो जडेजा ने 136 पारियों में 32.52 की औसत से 2797 रन बनाए हैं. जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल है.
ICC इवेंट में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 29 की औसत से 48 विकेट झटके हैं. इस दौरान इकॉनमी रेट 4.64 की रही है. बल्ले से इस दौरान जडेजा ने 35.4 की औसत से 367 रन जोड़े हैं. जडेजा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 109 का रहा है. आईसीसी इवेंट में रवींद्र जडेजा का बतौर खिलाड़ी कद बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दुबई में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस ने पूछा गर्लफ्रेंड है क्या?