---Advertisement---

 
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 दिग्गज? लिस्ट में 2 भारतीय सितारे भी शामिल

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में कई बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो टूर्नामेंट में फ्लॉप रहने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच शुरू होने वाला है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. आठ साल बाद, इस मिनी वर्ल्ड कप की वापसी हो रही है. पाकिस्तान और दुबई में होने वाले इस मेगा इवेंट में टॉप-8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी.

इन टीमों के साथ कई बड़े क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो टूर्नामेंट में न चलने के बाद संन्यास ले सकते हैं. चलिए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनका यह टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है.

---Advertisement---

1. विराट कोहली (भारत)

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 2024 में कोहली तीनों फॉर्मेट में काफी संघर्ष करते दिखे. इस साल की शुरुआत भी उनके लिए खास नहीं रही, हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था.

विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अगर कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो वनडे से भी अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

---Advertisement---

2. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. अब तक 174 वनडे मैच खेल चुके रूट का औसत 47 का रहा है. हालांकि, उनका बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश हो गया है. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से रूट वनडे क्रिकेट में कोई शतक नहीं बना पाए हैं. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी रूट फ्लॉप रहे, तो वह संन्यास लेने का मन बना सकते हैं.

3. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई है. 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में रहीम अहम भूमिका निभाई थी. 37 साल के मुश्फिकुर ने 272 वनडे मैचों में 7793 रन बनाए हैं. रहीम पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह वनडे क्रिकेट से भी अलविदा ले सकते हैं.

4. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. हालांकि, पिछले कुछ समय से वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट से उन्हें ड्रॉप करने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो यह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है.

5. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली थी, वह वनडे क्रिकेट इतिहास की बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है. लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला नहीं चला है.
पिछले 10 वनडे मैचों में उनकी सबसे बड़ी पारी केवल 30 रन की रही और कई मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाए. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका यही हाल रहा, तो वह अपनी वनडे करियर को अलविदा कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘भगवान किसी को ऐसा…’, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम, फैंस का फूटा गुस्सा

    HISTORY

    Written By

    Sanjeet Kumar


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.