ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 3 दिनों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है. जिसका पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें होस्ट पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती होगी. कराची के पिच पर चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मुकाबले खेले जाने हैं. जिसमें जीतकर टीमें सेमीफाइनल का रास्ता बना सकती हैं.
इस मैदान पर दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है. जबकि तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. इन तीनों ही मुकाबलों में जो भी टीम पिच को अच्छे से समझ लेगी उन्हें आसानी से जीत मिल सकती है.
Hello from the National Bank Stadium, Karachi, as fans eagerly anticipate the grand opening of the new-look venue! 👋 pic.twitter.com/kl7cnPMQlS
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2025
कराची स्टेडियम की जानिए क्या है पिच रिपोर्ट
नेशनल स्टेडियम की पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को थोड़ी विकेट मिलती है, लेकिन गेंद के पुराने होने के साथ ही बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो जाती है. इस मैदान पर आउटफील्ड काफी तेज है, जिसके कारण भी आसानी से रन बनते हैं. हाल में ही इस मैदान पर ट्राई सीरीज के 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें रनों का अंबार लगा. कराची में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 239 रन है. जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 205 रनों का है. इस स्टेडियम में कुल 78 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो वहीं 39 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है.
Lights on at the National Bank Stadium, Karachi 🏟️🤩#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/OrOhpxyc6D
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
बल्लेबाजों के लिए मददगार है कराची का नेशनल स्टेडियम
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 374 रनों का है, जोकि टीम इंडिया ने 2008 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ बनाया था. इस मैदान पर कुल 5 बार 350 रनों का आंकड़ा टीमों ने पार किया है. जबकि 22 बार 300 रनों का आंकड़ा पार हुआ है. इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 133 रनों का रहा है. सिर्फ 4 बार ही कोई टीम कराची स्टेडियम में 150 रन भी नहीं बना सकी है. जिससे साफ है की इस पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत मदद नहीं होती है, जिसके कारण ही गेंदबाजों की भूमिका बहुत अहम हो जाएगी. इस मैदान पर एक समय में 34228 फैंस मैच देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL की किस टीम के पास हैं सबसे बड़ा फैन बेस? RCB, MI नहीं इस टीम की बोलती है तूती
पिच को समझने वाली टीम के लिए राह होगी आसान
आंकड़ों के हिसाब से इस पिच पर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में लक्ष्य का पीछा करना आसान हुआ है तो टॉस भी जीतना बेहद जरूरी है. ओस भी इस मैदान पर पड़ सकता है. जिसके कारण ही तीनों ही मैच में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फिर कुछ भूल गए हिटमैन? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का मजेदार वीडियो वायरल