---Advertisement---

क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025: कराची की पिच समझ ली तो मैच जीतेगी टीमें, यहां पढ़ें कितने बनते हैं रन? 

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 3 दिनों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है. जिसका पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Icc Champions Trophy 2025 If teams understand the pitch of Karachi then they will win the match
Icc Champions Trophy 2025 If teams understand the pitch of Karachi then they will win the match

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 3 दिनों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है. जिसका पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें होस्ट पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती होगी. कराची के पिच पर चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मुकाबले खेले जाने हैं. जिसमें जीतकर टीमें सेमीफाइनल का रास्ता बना सकती हैं. 

इस मैदान पर दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है. जबकि तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. इन तीनों ही मुकाबलों में जो भी टीम पिच को अच्छे से समझ लेगी उन्हें आसानी से जीत मिल सकती है.  

---Advertisement---

कराची स्टेडियम की जानिए क्या है पिच रिपोर्ट  

नेशनल स्टेडियम की पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को थोड़ी विकेट मिलती है, लेकिन गेंद के पुराने होने के साथ ही बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो जाती है. इस मैदान पर आउटफील्ड काफी तेज है, जिसके कारण भी आसानी से रन बनते हैं. हाल में ही इस मैदान पर ट्राई सीरीज के 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें रनों का अंबार लगा. कराची में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 239 रन है. जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 205 रनों का है. इस स्टेडियम में कुल 78 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो वहीं 39 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. 

---Advertisement---

बल्लेबाजों के लिए मददगार है कराची का नेशनल स्टेडियम 

इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 374 रनों का है, जोकि टीम इंडिया ने 2008 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ बनाया था. इस मैदान पर कुल 5 बार 350 रनों का आंकड़ा टीमों ने पार किया है. जबकि 22 बार 300 रनों का आंकड़ा पार हुआ है. इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 133 रनों का रहा है. सिर्फ 4 बार ही कोई टीम कराची स्टेडियम में 150 रन भी नहीं बना सकी है. जिससे साफ है की इस पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत मदद नहीं होती है, जिसके कारण ही गेंदबाजों की भूमिका बहुत अहम हो जाएगी. इस मैदान पर एक समय में 34228 फैंस मैच देख सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: IPL की किस टीम के पास हैं सबसे बड़ा फैन बेस? RCB, MI नहीं इस टीम की बोलती है तूती

पिच को समझने वाली टीम के लिए राह होगी आसान 

आंकड़ों के हिसाब से इस पिच पर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में लक्ष्य का पीछा करना आसान हुआ है तो टॉस भी जीतना बेहद जरूरी है. ओस भी इस मैदान पर पड़ सकता है. जिसके कारण ही तीनों ही मैच में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: फिर कुछ भूल गए हिटमैन? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का मजेदार वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts