Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है. ओपनिंग मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होस्ट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच पिछले 15 दिनों में 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम का दबदबा रहा है. दोनों ही मुकाबले में पाकिस्तान टीम को एकतरफा हार मिली है.
नेशनल स्टेडियम में ही इन दोनों टीमों के बीच 14 फरवरी को ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया था. जहां पर पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही बुरी तरह से फेल हो गए थे. इस हार के कारण ही पाकिस्तान की टीम मैदान पर ज्यादा दबाव के साथ उतरेगी.
Pakistan. Home soil. One mission – #ChampionsTrophy glory 🌟
— ICC (@ICC) February 17, 2025
In frame:
Mohammad Rizwan
Babar Azam
Naseem Shah
Shaheen Afridi pic.twitter.com/vqCyNrSrmG
होस्ट पाकिस्तान पर होगा ज्यादा दबाव
क्रिकेट में घरेलू मैदान पर खेलने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता है, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान की टीम को कराची में खेलने का फायदा से ज्यादा नुकसान होने वाला है. पाकिस्तान की टीम ने हाल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में जाकर हराया है, लेकिन घरेलू मैदान पर आते ही टीम की कमजोरी नजर आने लगी. जिससे साफ है कि पाकिस्तान की टीम वनडे फॉर्मेट में घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान भी पहली बार आईसीसी इवेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उन पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहने वाला है.
Training in Karachi for the ICC #ChampionsTrophy 2025 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 17, 2025
Defending champions Pakistan hit the ground running 💫
📺WATCH 👉 https://t.co/VI8DmgRtPM#WeHaveWeWill pic.twitter.com/88fJWm7iBi
जानिए हेड टू हेड के क्या है आंकड़े
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में 118 मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 61 मैच तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं, तो वहीं 1 मैच टाई भी हुआ है.
The Black Caps have their eyes set on #ChampionsTrophy glory 🙌
— ICC (@ICC) February 17, 2025
1. Mitchell Santner
2. Devon Conway
3. Kane Williamson
4. Lockie Ferguson pic.twitter.com/EVmflraQpW
मौसम और पिच का जानिए रिपोर्ट
कराची नेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 78 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 मैच तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 39 मैच अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर पहली पारी में औसतन 239 रन बनते हैं तो वहीं दूसरी पारी में औसतन सिर्फ 205 रन ही बनते हैं.
पिच की बात करें तो इस मैदान पर रनों की बारिश होती है. पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों का ही जलवा नजर आता है. जिसके कारण छक्के और चौके बहुत देखने को मिलते हैं. लक्ष्य का पीछा इस पिच पर आसान होता है, जिसके कारण ही टॉस की भूमिका भी बेहद अहम हो जाती है.
बात मौसम की करें तो 19 फरवरी को 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इस दौरान नमी 53% रहने वाली है, जबकि हवा 19 kmph की चल रही होगी. आसमान में बादल रहने के आसार हैं, लेकिन बारिश नहीं होने वाली है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
किवी टीम– विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ’रूर्के
पाकिस्तान टीम- फखर जमान, सऊद शकील, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें: Champions Trophy में गूंजेगी 78 भारतीयों की आवाज, पाकिस्तान से सिर्फ 5 को एंट्री, जानिए कमेंट्री पैनल में कौन-कौन?