---Advertisement---

क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका को मिला एनरिक नॉर्टजे का रिप्लेसमेंट, अकेले दमपर पलट सकता है मुकाबला

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

ICC Champions Trophy 2025: South Africa got a replacement for Anrich Nortje
ICC Champions Trophy 2025: South Africa got a replacement for Anrich Nortje

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके टीम से बाहर होने के कारण अब दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. इस कमजोरी को दूर करने के लिए ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक मैच विनर ऑलरांउडर को स्क्वाड में जोड़ा है. 

लंबे समय के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका पूरी तैयारी कर रही है. जिसके कारण ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कोर्बिन बॉश को टीम का हिस्सा बनाया गया है. जिन्होंने हाल में ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. 

---Advertisement---

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोर्बिन बॉश  

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केप टाउन की तरफ से खेलने वाले कोर्बिन बॉश ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था. बॉश ने 8 मैच में 22 ओवर डालकर 11 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस दौरान उनका औसत 17.36 का रहा है. इस टूर्नामेंट में एमआई टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि बॉश को बल्लेबाजी करने की जरुरत भी नहीं पड़ी. दक्षिण अफ्रीका के लिए बॉश ने अब तक 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 81 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किया था. बॉश ने अपने वनडे करियर में सिर्फ 1 ही मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 1 विकेट हासिल करने के अलावा नाबाद 40 रन भी बनाया था.  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की चोट के लिये PCB जिम्मेदार ? पाकिस्तान के दिग्गज ने मानी लापरवाही!

पीठ में चोट के कारण बाहर हुए थे एनरिक नॉर्टजे 

आईसीसी इवेंट्स से पहले कई बार चोटिल हो चुके एनरिक नॉर्टजे लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं. इस खिलाड़ी का करियर ही इंजरी के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित रहा है. एनरिक इससे पहले वनडे विश्व कप 2019 और वनडे विश्व कप 2023 से भी बाहर हो चुके हैं. आईसीसी इवेंट्स के नाम पर उन्होंने सिर्फ टी20 विश्व कप ही खेला है. बॉश के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. बॉश को पाकिस्तान के खिलाफ ट्रॉई सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी? ये काम कर दिया तो होगी सरप्राइज एंट्री

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025 All Team captains meeting
क्रिकेट

IPL 2025: BCCI ने 20 मार्च को बुलाई खास बैठक, सभी कप्तान होंगे हाजिर, जानें एजेंडा

IPL 2025, BCCI Meeting: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. हालांकि, इससे पहले 20 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा.

View All Shorts