ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके टीम से बाहर होने के कारण अब दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. इस कमजोरी को दूर करने के लिए ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक मैच विनर ऑलरांउडर को स्क्वाड में जोड़ा है.
लंबे समय के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका पूरी तैयारी कर रही है. जिसके कारण ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कोर्बिन बॉश को टीम का हिस्सा बनाया गया है. जिन्होंने हाल में ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है.
JUST IN: Corbin Bosch will replace the injured Anrich Nortje in South Africa's Champions Trophy squad pic.twitter.com/TFKyvE0tuE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 9, 2025
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोर्बिन बॉश
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केप टाउन की तरफ से खेलने वाले कोर्बिन बॉश ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था. बॉश ने 8 मैच में 22 ओवर डालकर 11 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस दौरान उनका औसत 17.36 का रहा है. इस टूर्नामेंट में एमआई टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि बॉश को बल्लेबाजी करने की जरुरत भी नहीं पड़ी. दक्षिण अफ्रीका के लिए बॉश ने अब तक 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 81 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किया था. बॉश ने अपने वनडे करियर में सिर्फ 1 ही मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 1 विकेट हासिल करने के अलावा नाबाद 40 रन भी बनाया था.
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की चोट के लिये PCB जिम्मेदार ? पाकिस्तान के दिग्गज ने मानी लापरवाही!
पीठ में चोट के कारण बाहर हुए थे एनरिक नॉर्टजे
आईसीसी इवेंट्स से पहले कई बार चोटिल हो चुके एनरिक नॉर्टजे लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं. इस खिलाड़ी का करियर ही इंजरी के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित रहा है. एनरिक इससे पहले वनडे विश्व कप 2019 और वनडे विश्व कप 2023 से भी बाहर हो चुके हैं. आईसीसी इवेंट्स के नाम पर उन्होंने सिर्फ टी20 विश्व कप ही खेला है. बॉश के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. बॉश को पाकिस्तान के खिलाफ ट्रॉई सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.