Champions Trophy 2025 Team India Playing XI Prediction: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों ही बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और भारत को तेज शुरुआत दे सकते हैं. ऐसे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.
वहीं, विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. जबकि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर सकते हैं. विराट और अय्यर दोनों अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और ये दोनों खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती देंगे.
केएल राहुल को मिल सकता है मौका
केएल राहुल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार विकेटकीपिंग की थी. ऐसे में ऋषभ पंत को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. राहुल 5वें नंबर पर अपनी बल्लेबाजी से मध्यक्रम में स्थिरता प्रदान करेंगे. इसके बाद, छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करेंगे. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं.
जडेजा और कुलदीप संभालेंगे स्पिन विभाग
स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी टीम इंडिया को मजबूती देगी. जडेजा अपनी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, जबकि कुलदीप यादव की चाइनामैन गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है.
पेस अटैक में भारत की तिगड़ी करेगी कमाल
जसप्रतीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे, जो डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हैं. हालांकि, चोट के कारण बुमराह शुरुआती मुकाबलों में नहीं भी खेल सकते हैं. बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का अनुभव भारतीय गेंदबाजी को और मजबूत बनाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल
तारीख | मुकाबला | समय | स्थान |
---|---|---|---|
20 फरवरी 2025 | भारत बनाम बांग्लादेश | दोपहर 2:30 बजे | दुबई |
23 फरवरी 2025 | भारत बनाम पाकिस्तान | दोपहर 2:30 बजे | दुबई |
2 मार्च 2025 | भारत बनाम न्यूजीलैंड | दोपहर 2:30 बजे | दुबई |
ये भी पढ़ें- Champions Trophy में कैसा रहा है टीम इंडिया का इतिहास? 1 नहीं 2-2 बार रही है चैंपियन