---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में 3-3 बैकअप के क्या मायने? 2 खिलाड़ियों की फ़िटनेस पर सस्पेंस बरकरार!

ICC Champions Trophy 2025: बीसीसीआई ने अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें 15 खिलाड़ियों के बजाय कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है.

ICC Champions Trophy 2025 What is the meaning of 3-3 backups in Team India Suspense continues
ICC Champions Trophy 2025 What is the meaning of 3-3 backups in Team India Suspense continues

ICC Champions Trophy 2025: बीसीसीआई ने अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें 15 खिलाड़ियों के बजाय कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है. जिसमें से 15 खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा होंगे तो वहीं 3 खिलाड़ियों को बैकअप बनाया गया है. जिसको लेकर ही अब सोशल मीडिया पर कई बड़े सवाल भी खड़े होने लगे हैं.  

खराब फिटनेस के कारण टीम इंडिया को अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव करना पड़ा. जिसके साथ ही अब 2 और स्टार खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी सस्पेंस नजर आ रहा है. जिसके कारण ही भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने बैकअप खिलाड़ियों को भी जगह दी है.  

---Advertisement---

स्टार खिलाड़ियों के फिटनेस पर बना हुआ है सस्पेंस 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी को किया गया था. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह की इंजरी के कारण 11 फरवरी को उस टीम में बड़ा बदलाव करना पड़ा. पहले टीम इंडिया ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही टीम में मौका दिया था, लेकिन नई टीम के ऐलान के समय 18 खिलाड़ियों को चुना गया. 

---Advertisement---

जिसमें 3 बैकअप खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया. इन खिलाड़ियों को मौका मिलने के कारण अब विराट कोहली और मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. आईसीसी इवेंट के दौरान इंजरी के कारण कोई समस्या नहीं हो, जिसके कारण ही पहले से ही बैकअप पर नजर बनी हुई है.

मोहम्मद शमी और विराट कोहली पर है सबकी नजर 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबी इंजरी के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. जिसके कारण ही अभी भी टीम मैनेजमेंट उनके फिटनेस को लेकर पूरी तरह से खुश नहीं है. जिसके कारण ही किसी अनहोनी की आशंका को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद सिराज को टीम से जोड़ा गया है. वहीं पिछले कुछ समय से विराट कोहली पर भी इंजरी का खतरा मंडरा रहा है. जिसके कारण ही उनके बैकअप के रूप में यशस्वी जायसवाल को टीम में बनाए रखा गया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में शिवम दूबे को भी स्क्वाड के साथ जोड़ दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: रोहित शर्मा ने बताया कैसे जीतेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, हिटमैन को इस बात पर आया गुस्सा

यहां पर देखें ICC Champions Trophy 2025 के लिए नई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

रिजर्व खिलाड़ी- मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे और यशस्वी जायसवाल

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान की 3 टीमें उतरेंगी मैदान पर!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.