---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति? 1-2 नहीं 3-3 ट्रंप कार्ड पर दांव खेलेंगे रोहित!  

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पूरा जोर लगाकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रही है. रोहित सेना का सफर इस इवेंट में 20 फरवरी को शुरू होगा. जब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया की चुनौती होगी.

ICC Champions Trophy 2025 What will be Team India's strategy against Bangladesh?
ICC Champions Trophy 2025 What will be Team India's strategy against Bangladesh?

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पूरा जोर लगाकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रही है. रोहित सेना का सफर इस इवेंट में 20 फरवरी को शुरू होगा. जब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया की चुनौती होगी. टीम इंडिया फिलहाल इसी मुकाबले को ध्यान में रखकर अभ्यास सत्र में तैयारी कर रही है.  

कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 1 या 2 नहीं बल्कि 3-3 बड़े दांव खेलने वाले हैं. जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बैलेंस नजर आएगा. दुबई के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी रोहित के पक्ष में रहने वाला है.  

---Advertisement---

रोहित शर्मा ने बनाया जीत का मास्टर प्लान  

चैंपियंस ट्रॉफी में सभी मुकाबले करो या मरो वाले ही होंगे. यहां पर एक मैच में मिली हार भी टीमों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए ही रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट 1 या 2 स्पिनर नहीं बल्कि 3 स्पिनरों को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहती है. जिसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है. इस स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 2 वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही हेड कोच गौतम गंभीर का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत-पाक मुकाबले से पहले भिड़े दिग्गज, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को हरभजन की खरी-खरी!

अनुभवी खिलाड़ियों पर है हिटमैन को भरोसा 

आईसीसी इवेंट में दबाव बहुत ज्यादा होता है, जिसके कारण उसे झेलने के लिए अनुभव बेहद काम आता है. टीम इंडिया भी इस बात को ध्यान में रखकर ही प्लेइंग 11 बना रही है. जिसके कारण ही वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 से बाहर ही रखा जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन करके प्लेइंग 11 में जगह बनाई है. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह मैनेजमेंट की पहली पसंद नजर आ रहे हैं, जिसके कारण ही हर्षित राणा को बेंच गर्म करना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें: Team India की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम, भड़की शिवसेना बोली- ‘तुरंत हटाया जाए’

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.