---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप 2026 से ICC की बढ़ीं टेंशन, नहीं मिल रहा कोई ब्रॉडकास्टर, JioHotstar ने भी छोड़ा साथ

T20 World Cup 2026: आईसीसी के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. जियोस्टार ने औपचारिक तौर पर सूचना दी है कि वह मीडिया राइट्स की डील से पीछे हटना चाहता है. इसके बाद ICC ने नए ब्रोडकास्टर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक किसी ने भी हामी नहीं भरी है.

T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JioHotstar ने आधिकारिक तौर पर ICC को बता दिया है कि वो अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना चाहता है और बाकि बचे हुए दो साल तक भारत के क्रिकेट मीडिया राइट्स नहीं संभाल पाएगा. लगातार भारी नुकसान के बाद कंपनी ने ये बड़ा फैसला लिया है. ऐसे में आईसीसी नए ब्रॉडकास्टर की तलाश में है, लेकिन किसी ने भी अभी तक हामी नहीं भरी है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ढूंढ रहा नया ब्रॉडकास्टर

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC अब 2026-29 के मीडिया राइट्स बेचने की तैयारी में है. इस बार ICC लगभग 2.4 बिलियन डॉलर मांग रहा है, जबकि 2024–2027 वाला पूरा चक्र करीब 3 बिलियन डॉलर का था. लगातार हो रहे घाटे के कारण जियो हॉटस्टार अब 2027 तक मीडिया राइट्स की डील को खत्म करना चाहता है.

---Advertisement---

जियो हॉटस्टार का कहना है कि 2024-25 के बीच घाटा दुगुना हो गया. उसे साल 2024 में 12319 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यह 2025 में बढ़कर 25760 करोड़ रुपये हो गया. JioHotstar के पीछे हटने के बाद ICC ने Sony, Netflix और Amazon Prime Video को ईमेल भेजकर बात की है. लेकिन अभी तक किसी ने भी जवाब नहीं दिया है. भारी रकम के चलते ये बड़ी कंपनियां भी सोच में पड़ गई हैं.

भारत है ICC का सबसे बड़ा सहारा

ICC की कमाई का करीब 80% हिस्सा सिर्फ भारत से आता है, जो दिखाता है कि क्रिकेट मार्केट में भारत कितना बड़ा पावरहाउस है. लेकिन भारतीय स्पोर्ट्स मीडिया पर इन दिनों काफी दबाव है. सोनी के पास पहले से ही ACC (170 मिलियन डॉलर), न्यूजीलैंड क्रिकेट (100 मिलियन डॉलर) और ECB (200 मिलियन डॉलर) जैसी डील्स हैं. फिर भी इतने बड़े खर्च की उनकी क्षमता नहीं दिख रही. सोनी ने पिछली बार आईसीसी इवेंट्स के राइट्स लेने की कोशिश की थी, लेकिन जियोस्टार के दांव के आगे वो भी पस्त हो गई,

फैंटेसी प्लेटफॉर्म बैन ने बढ़ाया संकट

भारत में रियल मनी फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बैन का बड़ा असर हुआ है. स्टार और डिज़्नी के पास अभी भी ब्रांड्स हैं, लेकिन Dream11 और My11Circle जैसी कंपनियों से जो पैसा आता था, उसके मुकाबले 7000 करोड़ का बड़ा गैप बन गया है, जिसे भर पाना मुश्किल दिख रहा है. नेटफिल्क्स वैसे भी भारत में स्पोर्ट्स मार्केट से दूर रहता है. प्राइम वीडियो ने भी क्रिकेट में अभी तक ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

ICC को जल्द से जल्द चाहिए नया पार्टनर

ऐसे में अब ICC पर काफी प्रेशर है क्योंकि जियो हॉटस्टार का हटना एक बड़ा झटका है. अब ICC जल्द ही एक नए ब्रॉडकास्टर के साथ डील फाइनल करना चाहता है, वरना टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्रसारण पर असर पड़ सकता है. बता दें कि, भले ही JioHotstar को भारी नुकसान हो रहा हो, ICC को काफी फायदा हो रहा है. ICC ने 2024 में 474 मिलियन डॉलर का मुनाफा दर्ज किया. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इसका हल कैसे निकालता है.

ये भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, एक साथ 3 मैच विनर खिलाड़ी हुए चोटिल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.