साउथ अफ्रीका को पड़ी दोहरी मार, पहले इंग्लैंड ने बुरी तरह से धोया और अब ICC ने दी कड़ी सजा
England vs South Africa: साउथ अफ्रीका को दोहरी मार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 342 रनों से शर्मनाक हार के बाद आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए साउथ अफ्रीका टीम पर जुर्माना लगाया है.

England vs South Africa: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक दिन में दो बड़े झटके लगे हैं. साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 342 रनों के बड़े अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम महज 72 रनों पर ढेर हो गई. वहीं, अब ICC ने इस हार पर नमक छिड़कने का काम किया है. दरअसल, आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और स्लो ओवर रेट के चलते सभी खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया है.
ICC ने साउथ अफ्रीका पर ठोका जुर्माना
इंग्लैंड के हाथों वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका पर आईसीसी ने सजा सुनाई है. मैच में स्लो ओवर के चलते आईसीसी ने अफ्रीकी टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जवागल श्रीनाथ ने की है. साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में निर्धारित समय से एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया है. आईसीसी ने प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी दी है.
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनके मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. यह जुर्माना प्रत्येक उस ओवर के लिए लगाया जाता है जो उनकी टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में असफल रहती है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपराध और प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो बिल्कुल उल्टा पड़ गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रनों का विशाल स्कोर बनाया. टीम के लिए युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने अपना पहला शतक लगाया और 82 गेंद पर 3 छक्के और 13 चौके लगाते हुए 110 रन की पारी खेली. वहीं, जो रूट ने 96 गेंदों पर 6 चौके लगाते हुए 100 रन की पारी खेली. इसके अलावा, जोस बटलर ने 32 गेंद पर नाबाद 62 रन और जेमी स्मिथ ने 48 गेंद पर 62 रन बनाए.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. प्रोटियाज टीम 20.5 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 342 रनों के बड़े अंतर से हार गई. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए और उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.