2028 में 32 टीमें खेल सकती हैं टी20 विश्व कप, जानिए क्या है ICC का प्लान?
ICC T20 World Cup: साल 2028 के टी20 विश्व कप में आईसीसी बड़ा बदलाव कर सकती है. सिंगापुर में हुई बोर्ड मीटिंग में 32 टीमों को खिलाए जाने पर विचार किया गया है और इसे लेकर प्रस्ताव रखा गया है. आइए आपको भी बताते हैं आईसीसी इसे लेकर क्या योजना बना रहा है.

ICC T20 World Cup: टी20 फॉर्मेट क्रिकेट लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब आईसीसी ने भी इसे और बड़े स्तर पर पहुंचाने का मन बना लिया है. बीते कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखा गया है और दुनियाभर में इसे खासी लोकप्रियता मिल रही है. साल 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप में आईसीसी एक बड़े बदलाव पर विचार कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ताकि क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और भी बड़ा मंच बनाया जा सके. आईसीसी साल 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप में टीमों का इजाफा किया जा सकता है और इसकी संख्या 32 तक की जा सकती है.
🚨 32 TEAMS IN THE T20I WORLD CUP 🚨
– ICC forms 6 member working group to explore the expansion of teams in the T20I World Cup to 32 in future. [Forbes] pic.twitter.com/3weTG1DC0u---Advertisement---— Kanak Kumari (@KanakKu64995524) July 20, 2025
आईसीसी बैठक में लिया गया अहम फैसला
सिंगापुर में आईसीसी की अहम बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव रखा गया है कि इस टूर्नामेंट में टीमों को बढ़ाया जाए. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी इस बार टी20 विश्व कप में 32 टीमों को खिलाने की बात पर विचार हो रहा है. इसे लेकर न्यूजीलैंड के रोजर ट्वोज की अगुवाई में एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों के अधिकारी शामिल हैं. ये ग्रुप इस प्रस्ताव पर विचार करेगा और उसकी समीक्षा होगी.
इटली के क्वालीफाई करने के बाद लिया फैसला
इटली ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. जो बर्न्स की कप्तानी में इटली की टीम ने यूरोपीय क्वालीफायर टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली. इस विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाएगा. इसी को आधार बनाते हुए क्रिकेट की नई रूपरेखा तैयार करने पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल, इस विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी.