WTC के शुरु होने के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट का रोमांच बढ़ गया है, हालांकि अभी भी इस फॉर्मेट में कुछ कमियां नजर आती है. आईसीसी अब इन कमियों को भी खत्म करने का प्लान बना रहा है. जिसके कारण WTC 2025-27 में कुछ बड़े बदलाव होते हुए देखें जा सकते हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है.
इंग्लैंड के लॉर्ड्स में WTC फाइनल 2025 11 से 15 जून को खेला जाएगा. जिसके बाद अगली टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच जून के अंत में खेली जाएगी. जहां पर दोनों ही टीमें नए नियम के साथ मैदान पर उतर सकती है. नया नियम टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए लाया जा सकता है.
WTC UPDATE :-
— Cricket Insights (@mishravishwas82) February 1, 2025
After the WTC 2025 Final, the tournament will be completely revamped before the next cycle begins.
The talk for 2 tiers is ongoing but not finalized. The job is in the hand of Jay Shah & Richard Thompson. #Cricket #india #austrailia #icc #bcci #ViratKohli pic.twitter.com/MYPs8EaWen
आईसीसी WTC में बदलाव को तैयार
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 14 से 15 मैच हर एडिशन में खेलती हैं. जबकि अन्य टीमें कम मैच ही खेलती हुए नजर आती है. बड़ी टीमें 4 से 5 मैचों की सीरीज खेलती हैं. वहीं अन्य 4 से 5 टीम सिर्फ 2 मैचों की सीरीज खेलना पंसद करती है. जिसके कारण भी फॉर्मेट में बदलाव जरुरी हो गया है.
आईसीसी स्ट्रेटेजिक ग्रोथ कमेटी के प्रमुख रिचर्ड थॉम्पसन बदलाव की लिस्ट बना रहे हैं. टेलीग्राफ स्पोर्ट्स में छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भी चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा कि
“ यह पूरी तरह से समझा जा चुका है कि मौजूदा स्ट्रेक्चर उस तरह से काम नहीं करती है जैसा उसे करना चाहिए और हमें एक निष्पक्ष, बेहतर कंपटीशन को लाने की जरूरत है, लेकिन इस स्तर पर फिलहाल कोई सिफारिशें सामने नहीं आई हैं. हमारे पास इस पर काम करने के लिए 5 महीने हैं, पीछे जाए और देखें कि आगे क्या स्ट्रेक्चर होना चाहिए.”
टेस्ट क्रिकेट को और बेहतर करेंगे नए नियम
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने आगे कहा कि
“ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप निष्पक्ष और ज्यादा कंपटीशन वाला होना चाहिए. यह तय करने के लिए बदलाव जा रहा है कि यह हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीमों को फाइनल में पहुँचने के लिए प्रोत्साहित करे और बाकी देशों को जो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करे. हम टेस्ट क्रिकेट की मूल की रक्षा करेंगे, उसे बढ़ाएंगे और सुनिश्चित करेंगे क्योंकि यह फॉर्मेट गेम के डीएनए के लिए महत्वपूर्ण है.”
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy में टूटा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड