सीरीज में सबसे ज्यादा रन, फिर भी टेस्ट रैंकिंग में लुढ़के कप्तान शुभमन गिल, जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग
ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को नुकसान हुआ है तो वहीं यशस्वी जायसवाल को बड़ा पायदा मिला है. यहां देखें ताजा आईसीसी रैंकिंग

ICC Ranking: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. कप्तान गिल की अगुवाई में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम शानदार लय में दिखा. शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके बाद भी आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नुकसान हुआ है. इसी के साथ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आखिरी मुकाबले में शतक जड़ने का फायदा मिला है और उन्होंने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. टॉप 10 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में 2 भारतीय बल्लेबाजों ने जगह बनाई है.
Big changes near the top of the Test rankings following the epic fifth Test between England and India at The Oval 😲
Details 👇https://t.co/O2f86GzxYs---Advertisement---— ICC (@ICC) August 6, 2025
गिल लुढ़के, जायसवाल को हुआ फायदा
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान को 4 पायदान का नुकसान हुआ है. इससे पहले वो 9वें नंबर पर थे लेकिन ओवल टेस्ट में फ्लॉप होने के चलते उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब वो 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.
दूसरी तरफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है. अब वो 3 पायदान की छलांग लगाकर मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 792 रेटिंग के साथ वो 5वें नंबर पर हैं.
टॉप 10 में ये 2 भारतीय खिलाड़ी
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के 2 बल्लेबाज शामिल हैं. जायसवाल 5वें नंबर पर हैं तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब 8वें नंबर पर खिसक गए हैं. उन्हें ताजा रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है. चोट लगने के चलते पंत ओवल टेस्ट में खेल नहीं पाए थे.
जो रूट नंबर एक पर काबिज
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी टॉप पर काबिज हैं तो वहीं एक खिलाड़ी 10वें नंबर पर है. जो रूट ने टॉप स्पॉट पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है तो वहीं दूसरे नंबर पर हैरी ब्रूक काबिज हैं. ब्रूक को एक पायदान का फायदा हुआ है. इनके अलावा बेन डकेट 10वें पायदान पर बने हुए हैं.
आईसीसी की टॉप 10 टेस्ट बैटिंग रैंकिंग
रैंक | खिलाड़ी का नाम | देश |
---|---|---|
01 | जो रूट | इंग्लैंड |
02 | हैरी ब्रूक | इंग्लैंड |
03 | केन विलियमसन | न्यूजीलैंड |
04 | स्टीव स्मिथ | ऑस्ट्रेलिया |
05 | यशस्वी जायसवाल | भारत |
06 | टेम्बा बावुमा | साउथ अफ्रीका |
07 | कमिंदु मेंडिस | श्रीलंका |
08 | ऋषभ पंत | भारत |
09 | डेरिल मिशेल | न्यूजीलैंड |
10 | बेन डकेट | इंग्लैंड |