---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Latest Test Rankings: नई रैंकिंग में ऋषभ पंत को फायदा, एडम मार्करम ने लगाई लंबी छलांग, देखें टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट

ICC Latest Test Rankings: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियां जोरों पर हैं. 20 जून को पहला मैच होना है. से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को गुड न्यूज मिली है. आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का जंप मिला है.

ICC Latest Test Rankings

ICC Latest Test Rankings: इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की नई लिस्ट जारी कर दी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के बाद की इस रैंकिंग ने जहां टॉप पर स्थिरता दिखाई, वहीं निचले क्रम में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला. खास बात ये है कि भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत बिना मैदान पर उतरे ही टॉप 10 में मजबूती से अपनी जगह बना चुके हैं.

जो रूट का दबदबा बरकरार

इंग्लैंड के सुपरस्टार जो रूट ने 888 रेटिंग के साथ एक बार फिर खुद को नंबर वन बल्लेबाज साबित किया है. लंबे समय से इस ताज को अपने पास रखे जो रूट को टॉप पर चुनौती देने वाला कोई नज़र नहीं आ रहा. यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की है, 847 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं.

---Advertisement---

ICC बैटिंग रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज

  1. जो रूट (इंग्लैंड)-888 रेटिंग
  2. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)-873 रेटिंग
  3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)-867 रेटिंग
  4. यशस्वी जायसवाल (भारत)-847 रेटिंग
  5. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 824 रेटिंग

ऋषभ पंत को एक स्थान का फायदा

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 806 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर बने हुए हैं. श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 761 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर हैं. वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एक स्थआन ऊपर चढ़कर अब आठवें नंबर पर आ गए हैं पंत के साथ पाकिस्तान के साउद शकील भी 739 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं.

टॉप 10 में क्या-क्या बदलाव हुए हैं?

न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल ने दो स्थान की छलांग लगाकर नंबर 10 पर जगह बनाई है. साउथ अफ्रीका के एडम मार्कराम 7 स्थानों की बढ़त के साथ नंबर 11 पर पहुंच गए हैं. वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड चार स्थान खिसककर नंबर 12 पर पहुंच गए हैं, उनकी रेटिंग घटकर 716 हो गई है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: WCL 2025:  वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम का ऐलान, क्रिस गेल, पोलार्ड, ब्रावो फिर मचाएंगे तबाही, इन दिग्गजों को मिली जगह

WTC 2025-27 का पहला शतकवीर, जिसने श्रीलंका की सरजमीं पर रचा इतिहास, कौन है ये स्टार?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.