---Advertisement---

क्रिकेट

ICC की बैठक में चेयरमैन जय शाह बदलने वाले हैं क्रिकेट की दशा और दिशा, लग सकती है इन फैसलों पर मुहर!

जुलाई 2025 के बाद पूरी दुनिया में क्रिकेट की दशा और दिशा पूरी तरह बदल सकती है. दरअसल इसी साल जुलाई के तीसरे हफ्ते में ICC अपनी सालाना बैठक का आयोजन सिंगापुर में करेगी. जहां चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर कुछ बड़े और अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर…

ICC

अगर सब कुछ तय प्लानिंग के मुताबिक रहा तो इस बात की पूरी संभावना है कि आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह, अपनी अध्यक्षता में होने जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले ले सकते हैं. बतौर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने कार्यकाल में भारतीय बोर्ड को करोड़ों का मुनाफा कराते हुए क्रिकेट संचालन में भी कई क्रांतिकारी फैसले लिए थे. ज़ाहिर तौर पर जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड्स और क्रिकेटर्स और मीडिया समूहों की भी नज़रें इस बैठक की तरफ रहने वाली हैं.

जय शाह की अगुवाई में पहली बैठक

ये पहली बार होगा जब बतौर आईसीसी चेयरमैन जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की एजीएम को लीड करेंगे. वैसे तो मीटिंग के एजेंडे पर औपचारिक रूप से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक में क्रिकेट के नियमों से जुड़े कुछ खास बदलावों पर चर्चा होगी. इसके अलावा क्रिकेट संचालन के फंड के वितरण और हिस्सेदारी पर भी अहम फैसले हो सकते हैं.

---Advertisement---

वनडे में लौट सकती है रिवर्स स्विंग

संभावना है कि सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी की क्रिकेट कमेटी के कुछ सुझाव बैठक में एजेंडे पर रहेंगे. जिसमें वनडे इंटरनेशनल यानी ODI क्रिकेट में 25वें ओवर के बाद, एक ही गेंद के इस्तेमाल का प्रस्ताव रखने और रिवर्स स्विंग की वापसी के लिए संभावना तलाशना है. जो कि वन-डे फॉर्मेट में दो नई गेंदों के नियम के चलते लगभग गायब हो चुकी है.

टेस्ट क्रिकेट में रफ्तार का तड़का

एक और बड़ा प्रस्ताव टेस्ट मैचों में ‘इन-गेम क्लॉक’ लगाने को लेकर है, जिससे हर दिन कम से कम 90 ओवर पूरे कराना अनिवार्य हो सके. यह नियम टी20 क्रिकेट की तरह तेज़ खेल को बढ़ावा देगा, जिसमें हर ओवर एक मिनट के भीतर डाला जाता है. इससे टेस्ट क्रिकेट में भी रफ्तार देखने को मिल सकती है.

---Advertisement---

अंडर-19 वर्ल्ड कप का नया फॉर्मेट

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ICC अब अंडर-19 मेन्स वर्ल्ड कप को 50 ओवर से बदलकर T20 फॉर्मेट में लाने पर भी विचार कर रही है. इससे यह टूर्नामेंट अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के समान बन जाएगा और नई पीढ़ी को ज्यादा आकर्षित करेगा.

गवर्नेंस और पैसों के बंटवारे पर चर्चा

वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (WCA) ने ICC के संचालन तंत्र और फंड वितरण को लेकर कुछ नए सुझाव दिए हैं. हालांकि अभी इन प्रस्तावों पर ICC की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की ओर से कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. वैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड्स के समर्थन की कमी के चलते इन सुझावों के पास होने की संभावना कम है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे यह 5 धुरंधर, हर मैच में बरसा रहे चौके-छक्के

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts