---Advertisement---

क्रिकेट

कौन जीतेगा ICC का ये खास अवॉर्ड? रेस में वरुण चक्रवर्ती समेत तीन स्टार प्लेयर

आईसीसी ने जनवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के तीन स्पिन गेंदबाजों को नामांकित किया है. ये तीनों खिलाड़ी पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. पढ़ें पूरी खबर..

Varun Chakravarthy

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जनवरी महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है. इसमें भारत के वरुण चक्रवर्ती, पाकिस्तान के नोमान अली और वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकेन को शामिल किया गया है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने जनवरी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. अब यह अवॉर्ड किसे मिलेगा, यह आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि जिन खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है, वे तीनों स्पिन गेंदबाज हैं.

तीनों खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार बने हैं. अब यह देखना होगा कि कौन सा प्लेयर इस अवॉर्ड को जीतता है.

---Advertisement---

वरुण चक्रवर्ती ने किया दमदार प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जीत दिलाई थी. जनवरी 2025 में उन्होंने चार मैचों में 9.41 की शानदार औसत से 12 विकेट हासिल किए थे. राजकोट के मैदान पर उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी मिला था.

पाकिस्तान के पहले टेस्ट हैट्रिक लेने वाले स्पिनर नोमान अली

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही. इस सीरीज में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे थे. उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 16 विकेट लिए थे. दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने हैट्रिक हासिल की थी और वह पाकिस्तान के पहले स्पिन गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया था. उनके दमदार खेल के कारण वह अब आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के प्रमुख दावेदार बने हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 1st ODI: जिनसे पूरी दुनिया परेशान, उनके लिए जडेजा हैं सबसे बड़े ‘दुश्मन’, आंकड़े देख झूम उठेंगे फैंस

जोमेल वारिकेन की बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 120 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत में जोमेल वारिकेन का अहम योगदान था. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर दी थीं. इतना ही नहीं, वारिकेन ने अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जब उन्होंने 54 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस शानदार हरफनमौला परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला था.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ‘मैं एक्साइटेड हूं और..’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Matthew Brownlee
क्रिकेट

एज इज जस्ट ए नंबर… ‘दादाजी’ ने रचा इतिहास, 62 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल डेब्यू

Matthew Brownlee International Debut: एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानें इस खिलाड़ी के बारे में

View All Shorts