इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जनवरी महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है. इसमें भारत के वरुण चक्रवर्ती, पाकिस्तान के नोमान अली और वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकेन को शामिल किया गया है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने जनवरी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. अब यह अवॉर्ड किसे मिलेगा, यह आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि जिन खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है, वे तीनों स्पिन गेंदबाज हैं.
तीनों खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार बने हैं. अब यह देखना होगा कि कौन सा प्लेयर इस अवॉर्ड को जीतता है.
Three talented spinners in the mix as the nominees for ICC Men's Player of the Month for January are announced 👏
— ICC (@ICC) February 6, 2025
More ⬇️
वरुण चक्रवर्ती ने किया दमदार प्रदर्शन
Varun Chakravarthy’s spin magic powered India to a dominant T20I series win over England 🪄#INDvENG ✍️: https://t.co/JRGkyVHpRp pic.twitter.com/OvOdT2YIic
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 3, 2025
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जीत दिलाई थी. जनवरी 2025 में उन्होंने चार मैचों में 9.41 की शानदार औसत से 12 विकेट हासिल किए थे. राजकोट के मैदान पर उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी मिला था.
पाकिस्तान के पहले टेस्ट हैट्रिक लेने वाले स्पिनर नोमान अली
Noman Ali's wizardry with the ball saw him grab another stunning 6-wicket haul in Multan 💥#WTC25 | #PAKvWI :📝: https://t.co/EPaBHgjtvC pic.twitter.com/RiIaI1XUdj
— ICC (@ICC) January 25, 2025
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही. इस सीरीज में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे थे. उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 16 विकेट लिए थे. दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने हैट्रिक हासिल की थी और वह पाकिस्तान के पहले स्पिन गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया था. उनके दमदार खेल के कारण वह अब आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के प्रमुख दावेदार बने हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 1st ODI: जिनसे पूरी दुनिया परेशान, उनके लिए जडेजा हैं सबसे बड़े ‘दुश्मन’, आंकड़े देख झूम उठेंगे फैंस
जोमेल वारिकेन की बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी
Spin Masterclass ✨
— ICC (@ICC) January 27, 2025
Jomel Warrican starred with most wickets in the #PAKvWI series as the visitors bounced back to make it 1-1 👊#WTC25 | #PAKvWI 📝: https://t.co/EPaBHgiVG4 pic.twitter.com/a2TGAORJ3t
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 120 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत में जोमेल वारिकेन का अहम योगदान था. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर दी थीं. इतना ही नहीं, वारिकेन ने अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जब उन्होंने 54 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस शानदार हरफनमौला परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला था.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ‘मैं एक्साइटेड हूं और..’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान