---Advertisement---

 
क्रिकेट

World Cup के बीच ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाली खिलाड़ी को हुआ बंपर फायदा

ICC ODI Rankings: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बीच आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को बंपर फायदा हुआ है और उन्होंने बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री कर ली है.

India vs Australia
India vs Australia

ICC Women’s ODI Rankings: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सेमीफाइनल की जंग रोमांचक हो गई है. इसी बीच आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने बड़ी छलांक लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री कर ली है.

उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था और 107 गेंदों पर 142 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है. हीली 9 पायदानों की बड़ी छलांग लगाते हुए सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

---Advertisement---

स्मृति मंधाना की बादशाहत बरकरार

आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार है. मंधाना 793 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 80 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट 746 रेटिंग के साथ दूसरे और बेथ मूनी 718 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं, अब एलिसा हीली 700 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आ गई हैं.

हीली के अलावा, साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. वोल्वार्ट 3 पायदानों की छलांग लगाकर सयुंक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि सोफी ने 2 स्थान की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

---Advertisement---

ताजमिन ब्रेट्स को हुआ बड़ा नुकसान

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और एश गार्डनर को नुकसान झेलना पड़ा है. पैरी एक स्थान नीचे खिसक कर 7वें नंबर पर आ गई हैं, जबकि गार्डनर 3 स्थान के नुकसान के बाद 8वें पायदान पर खिसक गई हैं. टॉप-10 बल्लेबाजों में पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने भी एंट्री मार ली है. वह एक स्थान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुंच गई है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स को हुआ है. ताजमिन सीधे 6 पायदान लुढ़ककर 10वें स्थान पर चली गई हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: हर्षित राणा से लेकर रोहित-विराट तक, गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.