ICC ने जारी की नई वनडे रैंकिंग, इन 3 खिलाड़ियों को हुआ फायदा, जानें रोहित-विराट कहां?
ICC ODI Rankings: आईसीसी ने वनडे खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन को आईसीसी वनडे बल्लेबजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है. जानिए रोहित शर्मा और विराट कोहली किस स्थान पर मौजूद हैं.

ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे प्रोटियाज टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था. हालांकि, सीरीज के तीसरे आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 276 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मैच में तीन कंगारु बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था. वहीं, अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार वनडे खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है.
ऑस्ट्रेलिया के तीन शतकवीरों को हुआ फायदा
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तीन शतकवीरों को फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने शतक लगाया था. हेड ने 142 और मार्श ने 100, जबकि ग्री ने नाबाद 116 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने पहली बार किसी वनडे मैच में शतक जमाए थे.
इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है. वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में हेड एक पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि मार्श 4 पायदान की छलांग लगाकर 40 से 44वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, ग्रीन को जबरदस्त फायदा हुआ है और वे 40 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 78वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस 23 स्थानों की छलांग लगाकर 64वें पर पहुंच गए हैं. उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे वनडे में 87 रनों की पारी खेली थी.
Australia’s batters climb the ICC Men’s ODI Rankings after their record 431-run blitz against South Africa 😮https://t.co/KlorL2XW5I
---Advertisement---— ICC (@ICC) August 27, 2025
शुभमन गिल टॉप पर, रोहित-विराट कहां?
भारतीय युवा शुभमन गिल ने ICC वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाए रखा है. गिल लंबे समय से नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं और उनके खाते में 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं. वहीं, भारतीय वनडे कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. उनके खाते में 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं. जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कहोली चौथे नंबर पर काबिज हैं. कोहली के पास 736 रेटिंग पॉइंट्स हैं. टॉप-10 कुल चार भारतीय बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर 704 रेंटिंग के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं.
