---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC ODI Rankings: वेस्टइंडीज में भी शर्मसार हुआ पाकिस्तान, हार के बाद लगा एक और बड़ा झटका

ICC ODI Rankings: पाकिस्तान को दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी, जिसका खामियाजा उसे आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है. अब पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग में नीचे खिसक गई है.

PAK vs WI
PAK vs WI

ICC ODI Team Rankings: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पाकिस्तान ने सीरीज के पहले वनडे में जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे वनडे में पाक टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान को 6 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में हार मिली है, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान की टीम को इस हार का खामियाजा आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप-4 से बाहर हो गई है. साथ ही श्रीलंका को बैठे-बिठाए फायदा हो गया है.

---Advertisement---

पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान

वेस्टइंडीज से हार के बाद पाकिस्तान को आईसीसी वनडे रैकिंग में बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है और 102 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इस हार से पहले पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर थी. वहीं, वेस्टइंडीज को इस जीत के साथ एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 72 रेटिंग पॉइंट्स के सात 8वें नंबर पर पहुंच गई है.

वहीं, पाकिस्तान की हार से श्रीलंका को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका के पास 103 रेटिंग पॉइंट्स है. फिलहाल आईसीसी वनडे रैकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर काबिज है. भारत के पास 124 रेटिंग पॉइंट्स है. अन्य किसी भी टीम के खाते में 110 या उससे ज्यादा पॉइंट्स नहीं है. वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड है, जिसके रेटिंग पॉइंट्स 109 है.

---Advertisement---

ICC ODI Team Rankings

  1. भारत – 124
  2. न्यूजीलैंड – 109
  3. ऑस्ट्रेलिया – 109
  4. श्रीलंका – 103
  5. पाकिस्तान – 102
  6. साउथ अफ्रीका – 96
  7. अफगानिस्तान – 91
  8. इंग्लैंड – 88
  9. वेस्टइंडीज – 78
  10. बांग्लादेश – 77

वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता मैच

मैच की बात करें, तो त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके बाद डकवर्थ-लुईस (DLS) निमय के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 181 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 33.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रोस्टन चेज ने 47 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और विजयी चौका शामिल था. वहीं ग्रेव्स ने 31 गेंदों पर 26 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. वेस्टइंडीज की टीम 6 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी वनडे मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रही. अब दोनों टीमों के बीच 12 अगस्त को सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या धोनी लेने वाले हैं आईपीएल से संन्यास? खुद ही कर दिया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.