ICC Rankings में छा गए भारतीय ‘धुरंधर’, रोहित शर्मा नंबर 1 तो वहीं विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे
ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है. दोनों ही खिलाड़ियों ने नंबर 1 और नंबर 2 के स्थान पर कब्जा किया है. आइए आपको भी दिखाते हैं ताजा रैंकिंग...
ICC Rankings: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में छा गए हैं. आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 पर बने हुए हैं. इसी के साथ विराट कोहली को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. अब वो 2 पायदान की छलांग लगाकर वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. हाल ही में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए जमकर रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रोहित प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने ये खिताब जीता.
Quality performances across formats have translated into fresh gains in the latest ICC Men’s Player Rankings 💪
Read more 👇https://t.co/NePL14NTcD---Advertisement---— ICC (@ICC) December 10, 2025
रोहित की बादशाहत पर ‘विराट’ खतरा
रोहित शर्मा बीते महीने से वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग के बादशाह बनकर बैठे हुए हैं. बीच में न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने उन्हें नीचे जरूर किया था लेकिन अपने धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने फिर से ये खिताब अपने नाम कर लिया. जारी की गई ताजा आईसीसी रैंकिंग में रोहित 781 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज हैं. अब उनको भारतीय बल्लेबाजी के किंग विराट कोहली से ही इस स्पॉट के लिए खतरा नजर आ रहा है. कोहली बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन के दम पर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उनकी रेटिंग 773 है. रोहित से वो रेटिंग के मामले में महज 8 अंक पीछे ही हैं. ऐसे में विराट के पास एक बार फिर से नंबर 1 का स्पॉट हासिल करने का शानदार मौका होगा.
बढ़ती उम्र में लगातार दमदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं तो वहीं विराट कोहली 37 साल के हैं. दोनों ही खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं. ऐसे में दोनों कब तक अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बचा पाते हैं ये सवाल खड़ा हो रहा था. दोनों ने ही अपनी फॉर्म से आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है. विराट कोहली ने अपने आखिरी 4 वनडे पारियों में 50+ का स्कोर बनाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में ही 302 रन ठोक डाले थे. दोनों की फिटनेस कमाल की नजर आ रही है और साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.