IND vs AUS सीरीज के बीच ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, भारतीय स्टार खिलाड़ी को लगा झटका
ICC Rankings: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बीच आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग में भारतीय स्टार खिलाड़ी को एक पायदान का नुकसान हुआ है. हालांकि, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने नंबर-1 पर अपनी बादशाहत बरकरार रखा है.

ICC ODI Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज खेली जा रही है. 19 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को कंगारू टीम के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को रेटिंग में थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. वहीं, भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को झटका लगा है और उन्हें एक पायदान नीचे जाना पड़ा है. हालांकि, शुभमन गिल ने रैंकिंग में नंबर-1 पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
शुभमन गिल पहले नंबर पर काबिज
आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की नंबर-1 पर बादशाहत बरकरार है. हालांकि, गिल की रेटिंग में थोड़ा नुकसान हुआ है. उनके खाते में 768 रेटिंग हो गई है, जो पहले 784 थी. वहीं, दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान काबिज हैं, जिनके पास 764 रेटिंग पॉइंट्स हैं. दोनों के बीच सिर्फ 4 अंक का अंतर रह गया है. यानी गिल को अगले मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी, नहीं तो उन्हें नंबर-1 की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है.
रोहित-विराट का जलवा बरकरार
नई रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलाव बरकरार है. रोहित और कोहली लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर लौटे थे. हालांकि, मैच में उनका बल्ला नहीं चला. इसके बावजूद, रोहित तीसरे नंबर पर बने हुए हैं, जिनके पास 745 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 739 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं, विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं और उनके खाते में 724 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
श्रेयस अय्यर को हुआ नुकसान
आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 की लिस्ट में दो खिलाड़ियों के रैंकिंग में बदलाव हुए हैं, जिसमें भारत के श्रेयस अय्यर और वेस्टइंडीज के शे होप का नाम शामिल है. पहले वनडे में श्रेयस कुछ खास नहीं कर सके थे और इसीलिए उन्हें रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वे 691 की रेटिंग के साथ नंबर-10 पर फिसल गए हैं. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं, शे होप को एक स्थान का फायदा हुआ है, वे 700 की रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं.