World Cup के बीच ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, दो शतकवीरों को मिला बंपर इनाम, टॉप पर भारतीय स्टार
ICC ODI Rankings: महिला वर्ल्ड कप 2025 के बीच आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी स्मृति मंधाना ने अपना दबदबा बनाए रखा है. वहीं, दो शतकीवरों को जबरदस्त फायदा हुआ है.

ICC ODI Rankings: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बीच आईसीसी नई रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाली दो खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है. वहीं, भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है. जबकि टूर्मानेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली कई अन्य खिलाड़ियों के रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.
स्मृति मंधाना की बदशाहत बरकरार
भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा है. मंधाना के खाते में 791 पॉइंट्स हैं और उनके आस पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. रैंकिंग में दूसरे स्थान मौजूद इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट के पास 731 पॉइंट्स है. हालांकि, टॉप-10 बल्लेबाजों में मंधाना इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है.
दो शतकवीरों को मिला बंपर इनाम
वहीं, वर्ल्ड कप 2025 में शतक जड़ने वाली साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स और ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर को जबरदस्त फायदा हुआ है. ब्रिट्स ने 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इस शतक के कारण उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ है और वह अब चौथे नंबर पहुंच गई है. जबकि गार्डनर ने 7 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर सीधे 5वां स्थान आ गईं हैं. ये दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ रेंटिंग पॉइंट्स हासिल किया है.
दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान
महिला ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर बनी हुई हैं. वहीं, इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर मरिजाने कैप 5वें और ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग 7वें पहुंच गई है. दोनों को 1-1 पायदान का फायदा हुआ है. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह छठे नंबर पर खिसक गई है.
जबकि हैली मैथ्यूज भी एक पायदान नीचे खिसक कर 8वें नंबर पर आ गई है. ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर 482 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. उनकी साथी खिलाड़ी किम गार्थ 4 पायदान चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि सोफी डिवाइन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह नौवें नंबर पर आ गईं हैं.