---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC ODI Rankings: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, इन 4 गेंदबाजों को हुआ फायदा, गिल का जलवा बरकरार

ICC ODI Rankings: ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच हुई वनडे सीरीज का असर साफ दिखाई दिया है. तीन मैचों की इस सीरीज के बाद रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए हैं.  

ICC ODI Rankings Update
ICC ODI Rankings Update

ICC ODI Rankings: भारत में जारी आईपीएल 2025 के बीच आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस बार बॉलिंग और बैटिंग रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. बल्लेबाजी में जहां शुभमन गिल नंबर एक बैटर हैं तो वहीं बॉलिंग में श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने अपना नंबर 1 पर कब्जा बरकरार रखा हुआ है. टॉप 6 में भले ही बदलाव नहीं हुए हों, लेकिन टॉप 10 थोड़े बहुत बदलाव हुए हैं. बॉलिंग रैंकिंग में 4 गेंदबाजों ने एक-एक पायदान की छलांग लगाई है. जिन गेंदबाजों को जंप मिला है उनमें भारत-न्यूजीलैंड का एक-एक जबकि ऑस्ट्रेलिया के 2 गेंदबाज शामिल हैं.

जडेजा और हेनरी को फायदा

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-6 पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन टॉप-10 में उथल-पुथल जरूर देखने को मिली है. रवींद्र जडेजा एक पायदान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को भी एक स्थान का जंप मिला है. अब वो 7वें नंबर पर आए गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को एडम जम्पा और जोश हेजलवुड 9वें और 10वें स्थान पर आ गए हैं.

---Advertisement---

गुडाकेश मोती को 4 स्थान का नुकसान

वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को बड़ा झटका लगा है. वो 4 स्थान के नुकसान के साथ टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. अब वो 11 नंबर पर खिसक गए हैं.

वनडे रैंकिंग के टॉप 5 गेंदबाज कौन?

  • महेश तीक्षणा (श्रीलंका)- 680 रेटिंग पॉइंट
  • कुलदीप यादव (भारत)- 650 रेटिंग पॉइंट
  • केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)- 648 रेटिंग पॉइंट
  • बर्नार्ड शोल्ट्ज (नामीबिया)- 644 रेटिंग पॉइंट
  • राशिद खान (अफगानिस्तान)-  640 रेटिंग पॉइंट

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल का दबदबा कायम

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल का जलवा बरकरार है. टॉप-10 में भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी मजबूत बनी हुई है. गिल के पास 784 अंक हैं. उनके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बैटर बाबर आजम हैं, जिनके पास 766 रेटिंग पॉइंट हैं. वहीं रोहित शर्मा 756 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2025 PBKS vs RCB: क्वालीफायर 1 में बारिश हुई तो किसकी होगी फाइनल में एंट्री, जानें क्या कहता है नियम?

IPL 2025: हार के बाद Rishabh Pant का निकला गुस्सा, किस वजह से हारी टीम खुलेआम बताया

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.