---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC ODI Team Rankings: पाक को झटका, Team India फिर बनी किंग, देखें टॉप 10 टीमें कौन?

ICC ODI Team Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. ताजा आईसीसी रैंकिंग में उसे नुकसान हुआ है. टूर्नामेंट की मेजबान देश वनडे टीम रैंकिंग में एक स्थान नीचे आ गया है. पढ़ें पूरी खबर..

ODI Rankings

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जारी ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई-नेशन वनडे सीरीज खेली, जिसमें फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार का असर पाकिस्तान की रैंकिंग पर पड़ा है. इस सीरीज से पहले वह भारत के बाद दूसरे स्थान पर था, लेकिन अब एक पायदान नीचे खिसक गया है.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया काफी समय से अपना दबदबा बनाए हुए है और पहले स्थान पर काबिज है. भारतीय टीम के पास इस समय 119 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जिससे उसे शीर्ष स्थान से हटाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.

---Advertisement---

दूसरे स्थान पर पहुंची कंगारू टीम

ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के फाइनल मैच से पहले तक पाकिस्तान टीम दूसरे स्थान पर थी, लेकिन न्यूजीलैंड से हारते ही उसे एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा. अब पाकिस्तान 107 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है और वह 110 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी ओर ट्राई-नेशन सीरीज के तीनों मैचों में जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड टीम 105 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.

ICC मेंस ODI टीम रैंकिंग

रैंकटीममैचअंकरेटिंग
1️⃣भारत485726119
2️⃣ऑस्ट्रेलिया444826110
3️⃣पाकिस्तान394176107
4️⃣न्यूजीलैंड424414105
5️⃣दक्षिण अफ्रीका414091100
6️⃣श्रीलंका60595499
7️⃣इंग्लैंड39356992
8️⃣अफगानिस्तान39336586
9️⃣बांग्लादेश46373081
🔟वेस्टइंडीज41318578

आईसीसी रैंकिंग में अन्य टीमों का हाल

अन्य टीमों की रैंकिंग की बात करें तो श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद 99 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, इंग्लैंड सातवें, बांग्लादेश आठवें, अफगानिस्तान नौवें और वेस्टइंडीज दसवें स्थान पर मौजूद है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- Champions trophy 2025: फ्लॉप होने के बाद भी ओपनिंग करेंगे बाबर आजम? कोच ने कर दिया साफ

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.