IND vs ENG: इंग्लिश पिचों की खुल गई पोल! लॉर्ड्स की हुई किरकिरी, ICC ने दिए चौंकने वाले रेटिंग
IND vs ENG: आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई चार पिचों की रेटिंग जारी की है, जिसमें लीड्स को लॉर्ड्स से बेहतर बताया गया है. आईसीसी ने सिर्फ लीड्स पिच को ही 'अच्छा' माना है, जबकि बाकी को संतोषजनक रेटिंग दी है.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा रही. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. इस पूरी सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जहां बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए तो गेंदबाजों ने भी विकेट्स की झड़ी लगाई. वहीं, अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इन टेस्ट मैचों में इस्तेमाल की गई पिचों और आउटफील्ड की ऑफिशियल रेटिंग जारी की है और नतीजे थोड़े चौंकाने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं आईसीसी ने किस पिच को क्या रेटिंग दी है.
ICC ने सिर्फ लीड्स की पिच को बताया अच्छा
आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शुरुआती चार टेस्ट मैचों में इस्तेमाल हुई पिचों की रेटिंग जारी की है. हैरानी की बात यह है कि ICC ने सिर्फ एक हेडिंग्ले (लीड्स) की पिच को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी है और बाकी तीन पिचों को “संतोषजनक” माना गया है.
यानी बर्मिंघम के एजबेस्टन, लंदन के लॉर्ड्स और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट की पिच को टॉप ग्रेड नहीं मिला है. हालांकि, आउटफील्ड को लेकर कोई शिकायत नहीं रही. वहीं, लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ICC की रेटिंग अभी आनी बाकी है.
- पहला टेस्ट (हेडिंग्ले): पिच और आउटफील्ड दोनों ‘बहुत अच्छे’
- दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन): पिच को मिला ‘संतोषजनक’, आउटफील्ड ‘बहुत अच्छा’
- तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स): फिर से पिच ‘संतोषजनक’, आउटफील्ड ‘बहुत अच्छा’
- चौथा टेस्ट (मैनचेस्टर): पिच ‘संतोषजनक’, आउटफील्ड ‘बहुत अच्छा’
- पांचवां टेस्ट (ओवल): इस पिच की रेटिंग अभी आनी बाकी है.
ड्रॉ पर खत्म हुई सीरीज
इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए बर्मिंघम टेस्ट में 336 रन से जीत दर्ज की. हालांकि, लार्ड्स में तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 22 रन की रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा.
भारत सीरीज में 1-2 से पीछे था, लेकिन फिर ओवल टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर दी. खास बात ये रही कि हर टेस्ट मैच पूरे 5 दिन चला और रिजल्ट भी आखिरी दिन ही आया. मैनचेस्टर टेस्ट भी पांचवें दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.
2⃣-2⃣ 🏆
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
The first ever Anderson-Tendulkar Trophy ends in a draw 🤝#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/9dY6LoFOjG
पूरे सीरीज में बने 6736 रन
गौरतलब है कि इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए, जिसमें कुल 6736 रन बने, जो 1993 की एशेज के बाद दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर था. वहीं, गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी मेहनत करनी पड़ी. सीरीज में कुल 1860.4 ओवर हुए, जो 21वीं सदी में इंग्लैंड में किसी भी सीरीज में सबसे ज्यादा है.
इसमें से भारत ने 808.4 ओवर फेंके और 84 विकेट लिए, जबकि इंग्लैंड ने 1052 ओवर फेंके. सिराज सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने 23 विकेट झटके, जबकि इंग्लैंड के जोश टंग ने 19 विकेट लिए.