---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Player Of Month: फिर होगी गिल-स्टोक्स की टक्कर, इस बड़े अवॉर्ड के लिए ICC ने चुने 3 दावेदार

ICC Player Of Month july 2025: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल एक बड़ा अवार्ड जीतने की रेस में हैं. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ICC ने एक बड़ा ऐलान किया है. आइए जानते हैं डिटेल में...

ICC Player Of Month
ICC Player Of Month

ICC Player Of Month july 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 से बराबर रही. सीरीज खत्म होने के बाद ICC ने एक बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान के तहत ‘आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ जुलाई 2025’ के नॉमिनी का खुलासा हुआ है. इस अवॉर्ड के लिए कुल 3 खिलाड़ियों को दावेदार चुना गया है. इनमें भारत की तरफ से शुभमन गिल हैं, इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर का नाम है.

शुभमन गिल क्यों बने दावेदार?

शुभमन गिल इसलिए इस अवॉर्ड के दावेदार बने हैं, क्योंकि उन्होंने जुलाई में खेले गए 3 टेस्ट मैचों में कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में 94.50 के औसत से 567 रन किए थे. सीरीज का दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में हुआ था, जिसकी पहली पारी में गिल ने 269 रन जड़े थे, फिर दूसरी पारी में भी 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. फिर सीरीज के चौथे टेस्ट में 103 रन किए थे. यह तीनों मैच जुलाई में हुए थे. इसलिए उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड के दावेदार माना गया है.

---Advertisement---

लगा पाएंगे अवॉर्ड का चौका?

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके शुभमन गिल स्टार खिलाड़ी हैं. वो अपने करियर में अब तक 3 बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीत चुके हैं. इससे पहले गिल को जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 को यह अवॉर्ड दिया गया था. अब चौथी बार इसे अपने नाम करना चाहेंगे. देखना होगा कि वो अवॉर्ड का चौका लगा पाते हैं या नहीं.

---Advertisement---

वियान मुल्डर क्यों बने दावेदार?

गिल के अलावा इस रेस में साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी शामिल हैं. जुलाई का महीना उनके लिए बेहद खास रहा था. इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 265.50 के औसत से 531 रन किए थे. पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 147 रन, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए 367 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. फिर उसी मैच में 7 विकेट निकाले थे. पहले टेस्ट मैच में भी 4 विकेट लिए थे. इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते ही वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे और आईसीसी ने उन्हें आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ जुलाई 2025 के दावेदारों में शामिल किया है.

बेन स्टोक्स क्यों बने दावेदार?

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी इस रेस में शामिल हैं. इस दिग्गज ने गेंद और बल्ले से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने जुलाई के महीने में 3 टेस्ट खेले और सभी में अपना प्रभाव छोड़ा. जुलाई महीने में खेले गए तीन टेस्ट में स्टोक्स ने 50.20 के औसत से 251 रन बनाए और 26.33 के औसत से 12 विकेट लिए. ये वही स्टोक्स हैं, जिन्हें लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया था. मतलब गेंद और बल्ले दोनों स्टोक्स ने आईसीसी को इंप्रेस किया है. अब देखना होगा कि वो ये अवॉर्ड जीत पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: 4 ओपनर, 3 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज, ऐसी हो सकती है भारत की एशिया कप की टीम

ICC Test Bowling Ranking: सिराज-कृष्णा को ICC का ‘सलाम’, रैंकिंग में दिखा जलवा, पहली बार हासिल की ये उपलब्धि

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.