Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं. इसी बीच आईसीसी की तरफ से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी की तरफ से हाल ही में टूर्नामेंट के लिए 15 मैच ऑफिशियल का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में आईसीसी की तरफ से एक ऐसे अंपायर को शामिल किया गया है जो कि टीम इंडिया के लिए अक्सर पनौती साबित होता है. यहां हम बात कर रहे हैं अंपायर रिचर्ड केटलबरो की.
केटलबरो के साथ खराब भारतीय टीम की किस्मत
भारतीय टीम ने जब-जब रिचर्ड केटलबरो के अंपायर रहते हुए आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है तब टीम को हार का सामना करना पड़ा है. साल 2019 का सेमीफाइनल हो या साल 2023 विश्व कप का फाइनल, भारतीय फैंस उन यादों को भुला नहीं पा रहे हैं. इसी के चलते फैंस केटलबरो को भारत के लिए पनौती मानते हैं. इन दोनों मुकाबलों से पहले भी उनके अंपायर रहते हुए भारतीय टीम कई बार टूर्नामेंट में मैच हार चुकी है.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएंगे रोहित शर्मा? जानिए किस वजह से लेंगे ये बड़ा फैसला