Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने फिर जीता दिल, ये कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने
Ravindra Jadeja: 'कोई नहीं है टक्कर में', ये लाइनें इंग्लैंड टूर पर बल्ले से जलवा दिखा रहे रवींद जडेजा पर सटीक बैठती हैं. आप सोच रहे होंगे भला इतनी तारीफ क्यों? तो चलिए जानते हैं आखिर जडेजा ने ऐसा क्या कमाल कर दिया, जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है...

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड टूर एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बेजोड़ खिलाड़ी हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जडेजा ने ऐसा कमाल किया है, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है. वो इस समय टेस्ट क्रिकेट के तीनों अहम विभाग ऑलराउंडर, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों में टॉप 30 में जगह बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जडेजा नंबर 1 पर कायम हैं, गेंदबाजी में 14वें नंबर पर हैं, और बल्लेबाजी में भी 29वें स्थान पर डटे हुए हैं. जडेजा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें आईसीसी रैंकिंग में इनाम मिला.
Ravindra Jadeja is the only player to feature in the top 30 rankings in ICC's all 3 Test departments.
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 30, 2025
All Rounder – 1
Bowling – 14
Batting – 29 pic.twitter.com/4P9geWTaW4
मैच विनर्स हैं रवींद्र जडेजा
आईसीसी से लेकर क्रिकेट के दिग्गजों तक सभी उनके खेल को सलाम कर रहे हैं. हर मैच में उनका योगदान खास रहा है. रवींद्र जडेजा ने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक पूरा पैकेज हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित होते हैं.
नंबर 1 ऑलराउंडर हैं जडेजा
आईसीसी की ताजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा नंबर 1 पर हैं. उनके पास 422 रेटिंग प्वाइंट हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद मेहदी हसन मिराज के पास 205 रेटिंग प्वाइंट हैं. दोनों के बीच 100 से ज्यादा प्वाइंट का अंतर है, जो साफ बताता है कि उनके आस-पास कोई भी नहीं है.
बल्लेबाजी में भी नहीं कोई तोड़
टेस्ट की बैटिंग रैंकिग में जडेजा इस वक्त 29वें नंबर पर आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ काल करने के चलते उन्हें 5 स्थान का जंप मिला है. उनके पास 620 रेटिंग प्वाइंट हैं. आखिरी टेस्ट में अगर जडेजा ने जलवा दिखा दिया तो उन्हें कुछ स्थानों का जंप और मिल सकता है.
बॉलिंग में 14वें नंबर पर
आईसीसी की ताजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में भी जडेजा का जलवा है. वो 14वें नंबर पर हैं और उनके पास 682 रेटिंग प्वाइंट हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 1 स्थान का जंप मिला है.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कैसा है?
इंग्लैंड टूर पर रवींद्र जडेजा एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर हिट रहे हैं. भले ही उन्हें विकेट ना मिले हों, लेकिन बल्ले से जडेजा ने रनों की बारिश की है. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. जडेजा ने 4 मैचों की 8 पारियों में 113.50 के औसत और 53.60 के स्ट्राइक रेट से 454 रन किए हैं. उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाकर अंग्रेजी बॉलर्स के होश उड़ाए हैं.
रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट के 84 मैचों में 5 शतकों के दम पर 2824 रन बनाए और 330 विकेट लिए हैं. वो 2012 में टेस्ट खेल रहे हैं. पिछले 13 सालों से उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताए हैं.वो 204 वनडे और 74 टी20 भी खेल चुके हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 605 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: WCL 2025: सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान का बहिष्कार करेगी टीम इंडिया? जानें मुकाबला रद्द होने पर क्या होगा
ICC T20I rankings: दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा, टॉप 10 में इन 3 भारतीयों का जलवा