ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित-कोहली को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल की बादशाहत पर भी मंडराया खतरा
ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें करारा झटका लगा है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित-कोहली को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि शुभमन गिल की नंबर-1 की कुर्सी भी खतरे में आ गई है.

ICC ODI Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे वक्त के बाद खेलते हुए नजर आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही रोहित और विराट को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को नई वनडे रैंकिंग जारी कर की है, जिसमें दोनों दिग्गजों को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, शुभमन गिल के नंबर-1 की बादशाहत पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है.
शुभमन गिल की बादशाहत पर मंडराया खतरा
ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने एक बार फिर नंबर-1 पर अपना कब्जा बनाए रखा है. गिल के खाते में इस समय 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं, लेकिन उनकी बादशाहत पर अब खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जदरान को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला है. जादरान ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए थे.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में 8 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है और सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जादरान के पास अब 764 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने न केवल रोहित और कोहली को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि गिल के काफी करीब पहुंच गए हैं. गिल और जादरान के रेटिंग में अब सिर्फ 20 अंकों का अंतर है, जो जल्द ही खत्म हो सकता है.
रोहित-कोहली को हुआ नुकसान
इब्राहिम जादरान की इस छलांग से विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है. रोहित अब 756 रेटिंग के साथ तीसरे और कोहली 736 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, बाबर अब 739 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं, डेरिल मिचेल, चरित असलंका, हैरी टैक्टर, श्रेयस अय्यर और शाई होप भी एक-एक स्थान नीचे फिसल गए हैं.