ICC Rankings: वनडे क्रिकेट को मिला नया सरताज, श्रीलंकाई गेंदबाज की खत्म हुई बादशाहत
ICC Rankings: आईसीसी ताजा रैंकिंग में केशव महाराज को जबरदस्त फायदा हुआ है. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज महेश तीक्षणा की बादशाहत खत्म कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस बार सबसे बड़ा बदलाव नंबर एक पोजिशन को लेकर हुआ है. साउथ अफ्रिका के स्टार स्पिनर केशव महाराज अब वर्ल्ड के नंबर एक ODI गेंदबाज बन गए हैं. महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अगस्त को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च कर पांच विकेट निकाले थे. उनके इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें ताजा रैंकिंग में मिला है. उन्होंने दो पायदान की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल कर लिया है. अब उनकी रेटिंग बढ़कर 687 हो गई है.
कुलदीप यादव और तीक्षणा को हुआ नुकसान
केशव महाराज के टॉप पर पहुंचने से श्रीलंका के महीश महेश तीक्षणा को एक पायदान का नुकसान हुआ है. अब वह खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी रेटिंग 671 हो गई है. वहीं भारत के कुलदीप यादव भी एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उनकी रेटिंग अब 650 है.
बिना खेले तीन गेंदबाजों को हुआ फायदा
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बिना कोई वनडे मैच खेले आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. ये तीनों खिलाड़ी शमी 13वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं बुमराह 14वें और सिराज 15 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के खराब खेल के चलते भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है.
कौन हैं केशव महाराज?
केशव महाराज साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज हैं. महाराज ने अब तक 150 के करीब इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 300 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. साउथ अफ्रीका के इस स्टार को भारत में अपनी आस्था के लिए भी जाना जाता है. वो हनुमान जी के अनन्य भक्त हैं. भारत दौरे के दौरान वो अयोध्या भी जा चुके हैं.