---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने जारी किया टूर्नामेंट का टीजर, भारत से रोहित-विराट नहीं इस खिलाड़ी को दिखाया

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए एक टीजर जारी किया है. इसमें भारत की ओर से रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं दिख रहे हैं. इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दिख रहे हैं. देखें वीडियो..

Champions Trophy 2025

ICC Released Champions Trophy Teaser: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट की वापसी को लेकर आईसीसी ने एक शानदार वीडियो जारी किया है, जिसमें पुराने मैचों के क्लिप्स और खिलाड़ियों की तस्वीरें ट्रॉफी के साथ दिखाई गई हैं. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 में की थी. वहीं इसका आखिरी संस्करण 2017 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

अब लगभग आठ साल बाद आईसीसी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को फिर से आयोजित करने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और इस टूर्नामेंट को लेकर सभी की निगाहें 19 फरवरी पर टिकी हुई हैं.

---Advertisement---

कुल आठ टीमें, पंद्रह मैच और एक चैंपियन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा, जो 19 दिनों तक चलेगा. इस दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे और अंत में एक ही टीम चैंपियन बनेगी. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है तो 10 मैच पाकिस्तान में और 5 मैच दुबई में खेले जाएंगे.

---Advertisement---

दो अलग-अलग ग्रुपों में आठ टीमें

इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. दोनों ग्रुपों में से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और फाइनल में केवल एक टीम चैंपियन बनेगी.

ये भी पढ़ें:- ‘पाकिस्तान डरा नहीं है..’ PAK टीम के ऐलान पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों हो रही देरी?

आईसीसी ने जारी किया टूर्नामेंट का टीजर

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्रमोशन के लिए एक रोमांचक टीजर जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और शादाब खान को मुख्य रूप से दिखाया गया है. इस टीजर में टूर्नामेंट की ट्रॉफी एक शानदार बिल्डिंग में रखी हुई है. जिसमें पांच प्रमुख खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस टीजर में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है, जो ट्रॉफी हासिल करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. टीजर में हार्दिक पांड्या कहते दिख रहे हैं, “यह चैंपियनों का खेल है, यहां हर चीज दांव पर लगी होगी.”

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: टीम से बाहर होने के बाद Sanju Samson को मिला कप्तान का साथ, कह डाली ये बड़ी बात

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Highlights: राजस्थान ने गंवाया जीता हुआ मैच, होम ग्राउंड पर नहीं बचा पाई सम्मान

Apr 19, 2025
LSG (4)
  • 23:26 (IST) 19 Apr 2025

    2 रन से लखनऊ की जीत

  • 23:15 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन

  • 23:01 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान को लगा चौथा झटका

N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts