ICC Champions Trophy 2025 Anthem: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल एंथम ‘जीतो बाजी खेल के’ रिलीज हो चुका है और यह पहले ही टूर्नामेंट के लिए जोश और रोमांच पैदा कर रहा है. इस गाने में पाकिस्तान के प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है, जो क्रिकेट और म्यूजिक दोनों के फैंस के लिए उत्साह का माहौल बना रहा है.
आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लौटने के साथ यह एंथम टूर्नामेंट के माहौल को पूरी तरह से सेट करता है. असलम की दमदार और भावपूर्ण आवाज इस गाने को और भी ऊर्जा से भर देती है, जिससे दुनियाभर के फैंस के लिए एक रोमांचक अनुभव बन गया है.
एंथम को अब्दुल्ला सिद्दिकी ने किया है प्रोड्यूस
अब्दुल्ला सिद्दिकी द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह गाना, अदनान धूल और असफंदियार असद द्वारा लिखा और रचित है. सिद्दिकी ने अपनी उच्च गुणवत्ता वाली म्यूज़िक प्रोडक्शन के साथ एक ऐसा ट्रैक तैयार किया है जो न केवल ग्रूवी है बल्कि रोमांचक भी है, जो प्रतियोगिता की भावना को दर्शाता है.
एंथम में क्रिकेट और एकता का जश्न
असलम का प्रदर्शन इस गाने की प्रभावशालीता को और बढ़ा देता है. इसे एक ऐसा एंथम बनाता है जो क्रिकेट और एकता दोनों का जश्न मनाता है. गाने में ‘बैंड बाजा’ की व्यवस्था भी है, जो इसे उत्साही बना देती है. यह गाना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के गानों जैसे ‘आगे देख’ की याद दिलाता है, जिसमें असलम और सिद्दिकी दोनों ही शामिल थे.
ये भी पढ़ें:- AUS vs SL: 36वां शतक ठोक स्टीव स्मिथ का बड़ा धमाका, एक झटके में बना डाले ये 7 खास रिकॉर्ड
एंथम को पहली बार दी गई इतनी अहमियत
म्यूजिक वीडियो भी रिलीज़ किया गया है, जिसमें असलम को सड़कों पर डांस करते हुए दिखाया गया है, जबकि उत्साहित क्रिकेट फैंस पार्टिसिपेटिंग टीमों के झंडे लहरा रहे हैं. वीडियो में यह दिखाया गया है कि कैसे क्रिकेट पाकिस्तान और भारत जैसे देशों में सड़कों की संस्कृति से गहरे जुड़े हुए हैं. वीडियो में नृत्य करने वाले डांसर भी माहौल को और जीवंत बना रहे हैं. यह पहली बार है जब चैंपियंस ट्रॉफी में आधिकारिक एंथम को इतनी अहमियत दी गई है, जो इसे टूर्नामेंट के इतिहास में एक विशेष योगदान बनाता है.
टूर्नामेंट में शामिल होंगी आठ टीमें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ सबसे बेहतरीन वनडे इंटरनेशनल (ODI) टीमें शामिल होंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है. टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन लाहौर, कराची, रावलपिंडी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. टूर्नामेंट 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक मैच से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:- Tri-Nation ODI Series 2025: पाकिस्तान पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, कल से शुरू होगा 3 देशों के बीच ट्राई सीरीज की जंग