ICC T20 Rankings, Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में शतक ठोकने के बाद अब उन्होंने आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में बड़ा धमाका किया है. बुधवार को जारी की गई बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 38 स्थानों की छलांग लगाई है. अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में रविवार को इंटरनेशनल टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. उन्होंने 54 गेंदों पर 135 रन कूटे थे, जिसमें 13 चक्के और 7 चौके शामिल थे.
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 बैटिंग रैकिंग की लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.
No.2 Ranked batter – Abhishek Sharma.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
No.2 Ranked bowler – Varun Chakravarthy.
– THE DOMINANCE OF INDIA IN T20IS. 🇮🇳 pic.twitter.com/slzGK4We0e
टी20 रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज
ट्रेविस हेड- 855 रेटिंग
अभिषेक शर्मा- 829 रेटिंग
तिलक वर्मा- 803 रेटिंग
फिल साल्ट- 798 रेटिंग
सूर्यकुमार यादव- 738 रेटिंग
⚡️💨 💯 Abhishek Sharma!pic.twitter.com/Kg2L2kdXW2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2025
अभिषेक शर्मा का टी20 करियर कैसा है?
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं. जिनमें उनके नाम 2 फिफ्टी और 2 शतक हैं. उन्होंने 33.44 की औसत से 535 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: अब होगी चौके-छक्कों की बारिश, रोहित-विराट कर रहे ये ‘खास’ तैयारी