---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC T20 World Cup 2026: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें कब और कहां से खरीद पाएंगे मैच टिकट? 

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका के हाथों में है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. आईसीसी की तरफ से टिकटों की लाइव सेल की जानकारी साझा की गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आप कब और कहां से स्टेडियम की टिकट खरीद पाएंगे.

ICC T20 World Cup 2026 Ticket Sales
ICC T20 World Cup 2026 Ticket Sales

ICC T20 World Cup 2026: साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा तो वहीं भारत में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज आमने सामने होंगी. इस बार के विश्व कप के लिए लोगों में रोमांच काफी ज्यादा नजर आ रहा है. इसको लेकर हर किसी के मन में सवाल ये है कि स्टेडियम से मैच देखने के लिए टिकट कब और कहां से खरीद पाएंगे. 

कब से शुरू होगी टिकटों की सेल?

आईसीसी की तरफ से सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि स्टेडियम से मैच देखने के लिए टिकटों की सेल 11 दिसंबर शाम 6 बजकर 45 मिनट पर लाइव हो चुकी है. इससे पहले 25 नवंबर को आईसीसी की तरफ से टिकट प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई थी. उस समय फैंस के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किए गए थे, जिसमें फैंस को पसंदीदा टीम और मैदान का चुनाव करने का विकल्प दिया गया था. टिकट से रिलेटिड अधिक जानकारी के लिए आप आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

भारतीय टीम कब खेलेगी अपना पहला मैच?

टीम इंडिया अपना टी20 विश्व कप 2026 में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेलेगी. मुंबई में टीम का सामना यूएसए से होगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. कुल मिलाकर 8 मैदानों पर टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ ग्रुप ए में रहेगी. भारतीय टीम इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खिताब बचाने उतरेगी. साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने टाइटल अपने नाम किया था.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs SA: एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे हार्दिक पांड्या, बनेंगे ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.