---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC T20I Latest Ranking: ये भारतीय स्पिनर बना नंबर 1 गेंदबाज, 3 बल्लेबाजों को बड़ा झटका, नई रैंकिंग में अर्शदीप की हालत खराब

ICC T20I Latest Ranking: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लगातार दो मैचकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है. टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसका इनाम उन्हें आईसीसी की ताजा टी20 बॉलिंग रैंकिंग में मिला है. आइए जानते हैं नई रैंकिंग में किन-किन भारतीयों को फायदा-नुकसान हुआ है.

ICC T20I Latest Ranking
ICC T20I Latest Ranking

ICC T20I Latest Ranking: एशिया कप 2025 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जलवा दिखाा है, वो नंबर 1 टी20 बॉलर बन गए हैं. उन्होंने 733 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किया. वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा नंबर 1 पर बरकरार हैं. हालांकि तिलक वर्मा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है.

वरुण चक्रवर्ती ने 34 साल की उम्र में इतिहास रचा है. वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के नंबर 1 गेंदबाज बने हैं. एशिया कप 2025 में वरुण ने पहले ही मैच में UAE के खिलाफ दो ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट निकाला था और फिर पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट झटका. इस किफायती स्पेल के दम पर ही उन्होंने रैंकिंग में कमाल किया है.

---Advertisement---

बॉलिंग में इन 2 भारतीयों को हुआ नुकसान

गेंदबाजी की ताजा रैंकिंग में वरुण जहां नंबर 1 बॉलर बने हैं वहीं स्पिनर रवि विश्नोई को 2 स्थान का नुकसान हुआ है. वो 6 नंबर से अब आठवें स्थान पर खिसक गए हैं. अर्शदीप सिंह जो 9वें नंबर पर थे अब 5 स्थान के नुकसान के साथ 14वें पर लौट आए हैं.

---Advertisement---

टी20 रैकिंग के टॉप 5 गेंदबाज

  • वरुण चक्रवर्ती- 733 रेटिंग प्वाइंट
  • जैकब डफी- 717 रेटिंग प्वाइंट
  • अकील हुसैन- 707 रेटिंग प्वाइंट
  • एडम जंपा- 700 रेटिंग प्वाइंट
  • आदिल रशीद- 696 रेटिंग प्वाइंट

बैटिंग में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान

अगर बल्लेबाजी की बात करें तो तिलक वर्मा को 2 स्थान का लॉस हुआ है. वो अब दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. तिलक पास 792 रेटिंग प्वाइंट हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे से एक स्थान नीचे यानी 7वें नंबर पर खिसक गए हैं. यशस्वी जायसवाल 11वें से अब 13वें नंबर पर लुढ़क गए हैं. मतलब उन्हें 2 स्थान की नुकसान उठाना पड़ा.

टी20 बॉलिंग के टॉप 5 बैटर

  • अभिषेक शर्मा- 884 रेटिंग प्वाइंट
  • फिल साल्ट- 794 रेटिंग प्वाइंट
  • तिलक वर्मा- 792 रेटिंग प्वाइंट
  • ट्रेविस हेड- 771 रेटिंग प्वाइंट
  • पथुम निसांका- 751 रेटिंग प्वाइंट

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सूर्या ने फिर बढ़ाई मोहसिन नकवी की ‘टेंशन’, Final से पहले इरादे कर दिए साफ

Asia Cup 2025 Super 4 scenario: बची हुई 3 पोजीशन के लिए इन 5 टीमों में दिलचस्प जंग, किसके चांस हैं सबसे ज्यादा?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.