---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC T20I Rankings: बिना खेले ही चमक उठी तिलक वर्मा की किस्मत, एशिया कप से पहले मिला बड़ा प्रमोशन

ICC T20I Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है और वो नंबर 2 में पहुंच गए हैं. तिलक ने आखिरी बार फरवरी 2025 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.

Tilak Varma
Tilak Varma

ICC T20I Rankings, Tilak Varma: टीम इंडिया भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर चल रही हो, लेकिन आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल ही जाता है. ICC ने बुधवार को नई टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिले हैं. वहीं, टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को बैठे बिठाए ही फायदा हो गया है. भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले से ही आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज थे और अब तिलक ने भी दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है.

T20I रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे तिलक वर्मा

आईसीसी की ताजा टी20I बैटिंग रैंकिंग में अभी भी अभिषेक शर्मा नंबर 1 पर राज कर रहे हैं और उनके पास 829 रेटिंग पॉइंट्स है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का हाल खराब हो गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के चलते वो सीधे दूसरे से चौथे पायदान पर लुढ़क गए हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए तिलक वर्मा एक पायदान चढ़कर अब नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. तिलक के खाते में 804 रेटिंग पॉइंटस है.

---Advertisement---

बता दें कि, तिलक वर्मा ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2025 में था. उन्होंने साल 2023 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. तिलक ने अब तक 25 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.93 की औसत और 155.08 के स्ट्राइक रेट से कुल 483 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में तीन अर्धशतक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है.

---Advertisement---

टिम डेविड ने लगाई लंबी छलांग

वहीं, फिल साल्ट को भी एक स्थान का फायदा हुआ और वो अब 791 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि हेड 782 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी टॉप 10 में मजबूती से टिके हुए हैं, उनका नंबर 6 पर मौजूद हैं. जॉस बटलर पांचवें स्थान पर जमे हुए हैं, जबकि श्रीलंका के पथुम निसंका 7वें और न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ड 8वें नंबर पर हैं.

जोश इंग्लिस 9वें नंबर पर बने हुए हैं, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड रहे, जिन्होंने लंबी छलांग लगाकर 10वें स्थान पर कब्जा जमा लिया. उनकी रेटिंग बढ़कर 680 हो गई है. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और 673 रेटिंग के साथ अब 11वें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए…’ सौरव गांगुली ने बताया अभिमन्यु ईश्वरन कैसे कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.