ICC Test Bowling Ranking: सिराज-कृष्णा को ICC का ‘सलाम’, रैंकिंग में दिखा जलवा, पहली बार हासिल की ये उपलब्धि
ICC Test Bowling Ranking: टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट मैच में 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी. जीत के हीरो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा थे. इन दोनों ही स्टार पेसर को अब आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है.

ICC Test Bowling Ranking: इंग्लैंड टूर के आखिरी टेस्ट जीत से फैंस गदगद हैं. वो उस रोमांचक पल को भुला नहीं पा रहे, जो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने हर एक क्रिकेट प्रेमी को फील कराया और टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिता दी. इन दोनों की जादुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट के 5वें दिन 35 रन नहीं बनाने दिए. पूरी टीम 6 रन पहले सिमट गई और भारत के खाते रोमांचक जीत आई. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भी इन दोनों गेंदबाजों के कमाल को सलाम किया है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सिराज-कृष्णा ने कमाल कर दिखाया है. इन दोनों ने एक खास उपलब्धि हासिल की है.
करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की
सिराज और कृष्णा ने ताजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है. दोनों ने द ओवल में हुए आखिरी मुकाबले में कमाल की बॉलिंग की थी. सिराज ने कुल 9 विकेट लिए थे, जबकि कृष्णा ने 8 शिकार किए थे. दोनों ने आखिरी दिन जादुई बॉलिंग करके टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. जब इंग्लैंड को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और इंग्लिश टीम की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी तब सिराज ने गस एटिंगसन को क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला था.
A HUGE LOVE FOR MOHAMMED SIRAJ IN INDIA…!!! 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
– The Game Changer in England. pic.twitter.com/KJ8Bu9L43e
सिराज और कृष्णा किस नंबर पर काबिज?
ताजा आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में मोहम्मद सिराज के अब 674 पॉइंट हो गए हैं. उन्हें उन्होंने 12 स्थान की जंप लिया है. सिराज अब 15वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पहले 84वीं रैंकिंग पर थे, अब वो 59 नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट में 8 शिकार किए थे. इसलिए उन्हें यह जबरदस्त उछाल मिला है. वो करियर की बेस्ट रेटिंग पर हैं. उनके पास 368 रेटिंग प्वाइंट हैं.
Mohammed Siraj at the summit of the wicket charts in a thrilling #ENGvIND series 👌#WTC27 ✍️: https://t.co/syGAmqY21X pic.twitter.com/usUWAzWf2B
— ICC (@ICC) August 5, 2025
सिराज ने 23 जबकि कृष्णा ने कुल 14 विकेट लिए
गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूरी सीरीज में धमाकेदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. 5 मैच में कुल 23 विकेट लिए. वो टॉप विकेट टेकर रहे. वहीं कृष्णा ने 3 मैचों में 14 विकेट निकाले. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर रहे. अगर उन्हें पूरे 5 मैच खेलने को मिलते तो शायद विकेट का आंकड़ा और बढ़ सकता था. कुल मिलाकर इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सबका दिल जीता है.
ये भी पढ़ें: India vs England: 754 और 516 रन, फिर भी टीम से बाहर हुए शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा, फैंस रह गए हैरान
Rashid Khan जैसा कोई नहीं, टी20 में बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटने में लग जाएंगे कई साल