---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Test Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, फिर से नंबर 1 पर पहुंचा ये दिग्गज

ICC Test Ranking: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. जो रूट के बार फिर से नंबर एक पर पहुंच गए हैं. वहीं केन विलियमसन को भी नई रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. टॉप पांच में यशस्वी जायसवाल इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Joe Root

ICC Test Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें कई खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है. एक सप्ताह के भीतर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का ताज बदल गया है. टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर से नंबर एक पर पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं ताजा रैकिंग में किन-किन खिलाड़ियों को फायदा हुआ है और किन्हें नुकसान हुआ है.

पिछले सप्ताह नंबर एक का ताज हासिल करने वाले हैरी ब्रूक दो स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन को बिना कोई मुकाबला खेले ही एक स्थान ऊपर आकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

---Advertisement---

नई रैकिंग में जो रूट पहले स्थान पर हैं. जबकि, केन विलियमसन इस समय दूसरे स्थान पर हैं. पिछले सप्ताह तक टॉप पर रहने वाले हैरी ब्रूक तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इधर, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का असर भी ताजा रैंकिंग में देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह चौथे नंबर पर आ गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल एक स्थान निचे खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं.

---Advertisement---

टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी की नई रैकिंग में टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल बने हुए हैं. हालांकि, तीनों खिलाड़ियों को इस बार नुकसान उठाना पड़ा है. यशस्वी-पंत को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. जबकि, कप्तान गिल को तीन स्थानों का नुकसान हुआ है.

टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप 10 आईसीसी रैंकिंग (2025)

स्थानटीमखिलाड़ीरेटिंग
1इंग्लैंडजो रूट888
2न्यूजीलैंडकेन विलियमसन867
3इंग्लैंडहैरी ब्रूक862
4ऑस्ट्रेलियास्टीव स्मिथ816
5भारतयशस्वी जायसवाल801
6साउथ अफ्रीकाटेम्बा बवुमा790
7श्रीलंकाकमिंदु मेंडिस781
8भारतऋषभ पंत779
9भारतशुभमन गिल765
10इंग्लैंडजैमी स्मिथ752

ये भी पढ़ें:- KSCA T20 Auction 2025: विराट का ‘खास’ बना सबसे महंगा खिलाड़ी, द्रविड़ के बेटे पर नहीं लगी बोली

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.