ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, कुलदीप-सिराज ने किया कमाल, जायसवाल को लगा झटका
ICC Test Rankings: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है. अहमदाबाद खेले पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में बड़ा इनाम मिला है.

ICC Test Rankings: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 140 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा इनाम मिला है.
कुलदीप और सिराज ने लगाई बड़ी छलांग
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करने वाले भारत के धाकड़ तेज गेंदाबज मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव ने आईसीसी की नई रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. अहमदाबाद टेस्ट में 7 विकेट लेकर सिराज ने अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है. सिराज के खाते में 718 अंक हो गए हैं और वह तीन पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं, चाइनामैन कुलदीप ने अहमदाबाद टेस्ट में 4 विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में 7 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है. वह अब सयुंक्त रूप से 21वें पायदान पर आ गए हैं. उनके और पाकिस्तान के साजिद खान के पास 644-644 अंक हैं. वहीं, मैच में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं. उनके पास 885 पॉइंट्स हैं. जबकि दूसरे पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा (851) और तीसरे पर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (846) मौजूद हैं.
जडेजा का जलवा, जायसवाल को लगा झटका
वहीं, टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है. उनके खाते में 644 अंक हो गए हैं. मैच में उन्होंने नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने रैंकिंग में 6 पायदानों की छलांग लगाकर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
उनके अलावा, केएल राहुल ने भी मैच में शतक जमाया था और 100 रन बनाए थे. राहुल भी 4 स्थान चढ़कर 35वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल का झटका लगा है. आईसीसी की नई रैंकिंग में जायसवाल को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है. पहले टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 36 रनों की पारी खेली थी, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा है. फिलहाल इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.