---Advertisement---

ICC टेस्ट रैंकिंग में 4 भारतीयों ने मचाई तबाही, जडेजा-सुंदर को हुआ जबरदस्त फायदा

ICC Test Rankings: आईसीसी नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग के टॉप-10 में 3 भारतीय शामिल हैं. वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Jul 30, 2025 15:55 IST
Share :
Jadeja

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अब सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. भारत के 4 खिलाड़ियों ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.

इन 4 भारतीय ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट नंबर-1 पर काबिज हैं. वहीं, टॉप-10 में 3 भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक पायदान की छलांग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं. चोटिल होने के बावजूद पंत ने चौथे टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि, यशस्वी जायसवाल को 3 पायदान का नुकसान हुआ है, लेकिन वे अब भी आठवें नंबर पर मौजूद हैं. उनके अलावा, कप्तान शुभमन गिल नौवें पायदान पर मौजूद हैं.

---Advertisement---

वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 5 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. उनके अलावा, वॉशिंगटन सुंदर को भी 8 पायदान का फायदा हुआ है और वे ऑलराउंडर रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाया था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

ये भी पढ़ें- घायल होकर भी ऋषभ पंत ने की बैटिंग, अब ICC ने जज्बे को किया सलाम, दे दिया ये खास इनाम

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.