ICC टेस्ट रैंकिंग में 5 भारतीयों का बजा डंका, शुभमन गिल और जडेजा ने मारी लंबी छलांग
ICC Test rankings: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है.

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में अब तक दो टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 330 रन बनाए थे.
इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने बड़ी छलांग लगाई है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गिल-जडेजा समेत 5 भारतीयों का जलवा देखने को मिला है. आइए जानते हैं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में किन भारतीय खिलाड़ियों को कितना फायदा हुआ है.
शुभमन गिल और जडेजा ने मारी लंबी छलांग
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में तीन शतक ठोकने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बड़ा इनाम मिला है. भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक (269 रन) जड़ा था और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी. गिल ने अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री कर ली है. गिल 15 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर सीधे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं और यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है.
वहीं, भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. जडेजा ने 6 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई है और आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 39वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जडेजा ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था, जहां उन्होंने 89 और 69* रनों की अहम पारी खेली थी. बता दें कि, जडेजा अब भी आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं.
INDIAN CAPTAIN SHUBMAN GILL MOVES TO NUMBER 6 IN ICC TEST BATTERS RANKING 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
– His Highest rating ever, 807 points. pic.twitter.com/Okxkvo9vD7
जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार, पंत को हुआ नुकसान
भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ा था और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 87 रन की पारी खेली थी. वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाए थे, जबकि एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे.
सिराज को मिला इनाम, बुमराह की बादशाहत कायम
वहीं, टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत अब भी कायम है. बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेले बिना पहले स्थान पर बने हुए हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने भारतीय तेज आक्रमण की अगुवाई की थी और एजबेस्टन टेस्ट में 6 विकेट लिए थे. इसी के साथ उनकी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सुधार देखने को मिला. सिराज 6 स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
Yashasvi Jaiswal – Number 4.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
Shubman Gill – Number 6.
Rishabh Pant – Number 7.
INDIAN BATTING TRIO IN TESTS IN TOP 10…!!! 🥶 pic.twitter.com/bEBGyOBadk