ICC Test Rankings Update: सिर्फ 27 टेस्ट खेलकर टेस्ट का ‘किंग’ बन गया ये स्टार, जो रूट से छीन ली कुर्सी
ICC Test Rankings Update: इन दिनों भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. दो मैच हो चुके हैं, दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव दिया है. इस बार नंबर 1 का बैटर बदल गया है.

ICC Test Rankings Update: मेहनत का फल जरूरत मिलता है. बस मेहनत शिद्दत से होनी चाहिए. ये लाइनें एक बार फिर सच साबित हुई हैं. 9 जून 2025 के दिन एक 26 साल के क्रिकेटर ने इतितहास रच दिया. वो टेस्ट का नंबर 1 बल्लेबाज बन गया है. वैसे तो इस खिलाड़ी के खेलने का अंदाज थोड़ा तूफानी है, लेकिन जब टीम को जरूरत होती है तो क्रीज पर ‘दीवार’ की तरह खड़ा भी हो जाता है. हम बात कर रहे हैं हैरी ब्रूक की, जिन्होंने टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज बनने का तमगा हासिल कर लिया है.
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने हमवतन जो रूट से यह कुर्सी छीनी है. ये वही ब्रूक हैं, जिन्हें इंग्लैंड का फ्यूचर माना जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही ब्रूक को जोस बटलर के बाद वनडे टीम के कप्तान भी बनाया गया है. ये पहली बार जब रूट नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने हैं. 2022 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रूक ने पिछले 3 सालों में बहुत नाम कमाया है.
Harry Brook is the No.1 ranked Test batter in the world 🔝
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2025
He reclaims the top spot from Joe Root pic.twitter.com/TqDaJZWUBe
टीम इंडिया के खिलाफ धमाल मचा रहे ब्रूक
इन दिनों ब्रूक भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्ले से कमाल कर रहे हैं. पहले दो मैचों में उन्होंने 1 शतक के दम पर अब तक 280 रन बनाए हैं. इसलिए उन्हें आईसीसी की तरफ से जारी की गई रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी नसीब हो सकी है. वहीं जो रूट पूरी तरह फ्लॉप हुए हैं. रूट के बल्ले से 2 मैचों में सिर्फ 109 रन निकले हैं. इसलिए उन्हें ताजा रैंकिंग में नकुसान हुआ है. हैरी ब्रूक के खाते में फिलहाल 886 रेटिंग अंक हैं. जबकि रूट 868 पर हैं.
Harry Brook reclaims top spot!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2025
Shubman Gill and Jamie Smith have a big rise 📈
🔗 https://t.co/jeSQOBYuVr pic.twitter.com/ddERTMohl9
Harry Brook reclaims the 🔝 spot in the latest ICC Test batter rankings after his spirited knock against India 👏
— ICC (@ICC) July 9, 2025
More ➡️ https://t.co/Df4PDR7PNf pic.twitter.com/ZxZnEazGXR
शुभमन गिल को जबरदस्त फायदा
ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल को बड़ा फायदा मिला है. उन्होंने 15 अंकों की छलांग मारकर टॉप 10 में एंट्री कर ली है. वो इस वक्त छठे स्थान पर हैं. गिल के करियर की बेस्ट रैंकिंग है. उनके 807 रेटिंग अंक हो गए हैं. फिलहाल गिल नंबर 1 बैटर हैरी ब्रूक से 79 रेटिंग अंक पीछे हैं. गिल जल्द से जल्द नंबर 1 टेस्ट बैटर बनना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: India vs England: इंग्लैंड में इतिहास रचेंगे शुभमन गिल? तोड़ सकते हैं दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का ये महारिकॉर्ड
ENG vs IND: एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स की बारी, लंदन पहुंची टीम इंडिया